Yamunanagar News : संसार सुख और दुख, दोनों का मिलाजुला रूप है : आचार्य अरविंद

0
191
The world is a mixture of both happiness and sorrow: Acharya Arvind
शहर के श्रीबालाजी मंदिर में आयोजित कथा में बोलते कथावाचक।
(Yamunanagar News) रादौर। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीबालाजी सेवा समिति व श्री नामदेव सभा की ओर से शहर के कॉलेज रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में चल रही कथा लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य अरविंद जी महाराज ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि संसार सुख और दुख, दोनों का मिलाजुला रूप है। कोई इसे अपने सोच से सुखदाई बनाता है तो कोई दुखदाई। देखा जाए तो दोनों स्थितियां सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। सिक्के को किसी तरह रखा जाए, उसकी कीमत नहीं घटती। इसी तरह जीवन को भी लेना चाहिए। हमारे आध्यात्मिक ग्रंथों में शिव को बहुत सरल देवता के रूप में दर्शाया गया है। लोकहित के लिए समुद्र मंथन के वक्त वह खुद आगे बढ़कर विष पीते हैं। जब व्यक्ति सहजता से विसंगतियों के जहर को आत्मसात करता है तो उससे भयाक्रांत नहीं होता और जब विपरीत हालात को सच में जहर मान लेता है तो वह परेशान हो जाता है। विपरीतता प्राय: असफलता, धोखा आदि से आती है।
यदि कोई छल-छद्म करे, अप्रिय स्थिति उत्पन्न करे और उसे जहर की तरह पीने की स्थिति बन जाए तब उस जहर को भगवान शंकर की तरह कंठ में ही रोक लेना चाहिए। यदि जहर हृदय में उतरा तो मन क्षुब्ध होगा, बदला लेने का भाव जागृत होगा। इसी तरह उस जहर को मस्तिष्क की तरफ भी नहीं जाने देना चाहिए। इससे भी क्रोध, क्षोभ, अवसाद ही होगा। भगवान शंकर इन्हीं कारणों से उसे कंठ में ही धारण करते हैं। इतने बड़े त्याग के बावजूद भगवान शंकर कुछ भी नहीं है तो सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं। इसका अर्थ है कि जीवन में जो भी प्राप्त हो रहा है वह आपके प्रयत्न का परिणाम है। इससे संतुष्ट होने की आदत डालनी चाहिए, न कि लालच करना चाहिए। यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जब व्यक्ति नकारात्मक जीवन जीता है तो एक अज्ञात भय उसके जीवन में प्रवेश कर जाता है। यह भय उसके मन को कमजोर करने के साथ शरीर के अवयवों को भी क्षतिग्रस्त करता है। इसका पता उसे तब चलता है जब शरीर में कोई गंभीर रोग लग जाता है। इसलिए हर हाल में समुचित आय पर ही भरोसा करना चाहिए। इस अवसर पर पुजारी पुष्पेंद्र मिश्रा, विनोद राणा, नीरज वर्मा बबलू, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र