Yamunanagar News : संगठन एवं संख्या बल से ही स्वर्ण समाज का हित संभव

0
156
The welfare of the golden society is possible only through organization and strength of numbers
(Yamunanagar News) यमुनानगर। सरवन स्वर्ण समाज मोर्चे की मासिक बैठक का आयोजन यमुनानगर के वार्ड नंबर 11 में किया गया। मासिक बैठक में स्वर्ण समाज मोर्चे के प्रधान सुंदर राणा, राकेश त्यागी सुभाष राणा, पंडित राजेश कुमार कौशिक, डॉ संजीव मेहता साहिल भारद्वाज, लाला त्यागी,सत्येंद्र राणा, मनोज दीक्षित, कंवर सिंह, सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण समाज मोर्चे के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

जल्द ही प्रदेश स्तर पर होगा स्वर्ण समाज मोर्चा का विस्तार

अपने संबोधन में मोर्चे के अध्यक्ष सुंदर राणा ने कहा कि स्वर्ण समाज मोर्चा वार्ड स्तर पर अपनी इकाइयां बनाएगा।
इसके साथ जल्द ही स्वर्ण समाज मोर्चा प्रदेश स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक स्वर्ण समाज मोर्चा केवल समाज के लोगों की भलाई एवं अन्य लोगों द्वारा स्वर्ण समाज के हितों का हरण करने के खिलाफ बनाया गया है। पूर्व पार्षद राकेश त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी संगठन केवल संख्या बल पर ही आगे बढ़ सकता है आज के दौर में संख्या बल ही महत्वपूर्ण है इसलिए स्वर्ण समाज मोर्चा के पदाधिकारी प्रथम श्रेणी में वार्ड स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को मोर्चे के साथ जोड संगठन का विस्तार करने का काम करें।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ सदस्य सुभाष राणा ने कहां की स्वर्ण समाज मोर्चे के किसी भी सदस्य के साथ अगर अन्याय होता है तो सारा स्वर्ण समाज मोर्चा उसके साथ 24 घंटे खड़ा है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी साथी के संकट के समय में सभी अपना अति आवश्यक कार्य छोड़कर भी उस साथी के पास जाए और जल्द से जल्द उस साथी की समस्या का समाधान करवाया जाए। उन्होंने कहा संकट के समय में स्वर्ण समाज मोर्चा अपने साथी का तन मन धन से सहयोग करेगा।
वरिष्ठ सदस्य रमेश बंसल ने कहा कि किसी भी संगठन एवं मोर्चा को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है उपस्थित पदाधिकारी से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि मोर्चे के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का काम करें उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बनिया एवं राजपूत अगर यह तीनों जातियां ऐक मंच पर आ जाएं तो आने वाली पीढ़ियों को वर्तमान में हम लोगों को आ रही किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 11 की कार्यकारिणी बनाने के लिए सत्येंद्र राणा को जिम्मेदारी सौंप गई है और वह जल्द ही इस वार्ड की कार्यकारिणी बनाकर स्वर्ण समाज मोर्चा के कार्यालय में भेजेंगे।