(Yamunanagar News ) जगाधरी। हल्का यमुनानगर के गांव झींवरहेड़ी मे ग्राम वासियों ने किया पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा का स्वागत किया गया। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भाजपा की गलत नीतियों की वजह से आज गरीब व मध्यम वर्ग दुखी है अलग अलग लाइनों मे लगाकर जनता का शोषण करने वाली सरकार आज तरह तरह के प्रलोभन देकर जनता से वोट की ठगी करने को दोबारा तैयार है उन्होने कहा आप सभी को वोट की अहमियत को समझकर सरकार की कुनीतियों का जवाब वोट की चोट से देना है।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान ने करना है और आप सभी ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती देते हुए विधानसभा यमुनानगर से कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाना है। बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा से सांसद कुमारी सैलजा 36 बिरादरी की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाती रहती हैं। इस मौके पर ग्रामीणो ने अपने विचार रखे और आश्वासन दिया आने वाले विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाएँगे। सभी लोगों का कहना था मौजूदा समय मे जनता बदलाव चाहती है हरियाणा मे परिवर्तन की लहर चल चुकी है और जनता कांग्रेस पार्टी को ही एकमात्र विकल्प मानती है। इस मौके पर अशोक , जसबीर , पुरषोत्तम , सुनील , अनिल ,धर्मपाल , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,रवि मालिमाजरा ,  रवि गोंदवाल , फूलचन्द नागरा , राजेश दयालगढ़ , दीप सुघ , इक़बाल खान , सुमित सैनी ,ओमपाल , प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा ,विपन काम्बोज , सुरेंद्र काम्बोज , करण छाबड़ा , अभी वालिया , राजिन्दर शर्मा , नरेंद्र शर्मा , सुलेमान , मनप्रीत सिंह लवली आदि मौजूद रहे।