(Yamunanagar News) यमुनानगर। निगम द्वारा हाल में बंद किए कचरा प्वाइंट पर अब तीसरी आंख की नजर होगी। इन प्वाइंट को बंद कर निगम ने यहां सुगंधित वातावरण के लिए फूलों के गमले रखवाएं है। अब इन प्वाइंट के आसपास सीसीटीवी हिडन कैमरे लगाए गए है। इन प्वाइंट पर कचरा डालने वाला कैमरे में कैद होगा। यदि अब कोई इन प्वाइंट पर कचरा डालेगा तो उसका निगम द्वारा पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। कैमरे लगाने के साथ निगम ने इन प्वाइंट पर कचरा डालने पर चालान करने संबंधित बैनर लगाकर चेताया है और शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बनाने की अपील की है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम ने ट्विनसिटी में बने 70 से अधिक कचरा प्वाइंट अर्थात गार्बेज वेलरवेल प्वाइंट बंद किए हैं।

बंद किए कचरा प्वाइंट पर गंदगी डालने पर लगेगा पांच हजार का जुर्माना

इन प्वाइंट को बंद कर नगर निगम ने इन स्थानों पर फूल पौधों के गमले व बेंच रखवाए हैं। कुछ स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया है। ताकि लोग इन स्थानों पर कचरा न डाले और शहरवासियों को साफ व सुगंधित वातावरण मिल सके। निगम द्वारा इन प्वाइंटों से गंदगी साफ कर चूने का छिड़काव किया गया। साथ ही इन प्वाइंट पर गमले, पौधे व बेंच रखवाए गए। इन स्थानों पर जहां लोग खड़े भी नहीं होते थे, अब यहां बेंच पर बैठकर धूप सेंकते व शाम को बातों करते नजर आ रहे हैं। गमले लगाने के बाद कुछ जगह से गमलों को नुकसान पहुंचाने और दोबारा कचरा डालने की शिकायतें आई। जिस पर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर इन स्थानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

साथ ही इन स्थानों पर बैनर लगाए गए। इन बंद किए गए कचरा प्वाइंट का सफाई निरीक्षक भी नजर रखने लगे। अब यदि कोई इन स्थानों पर दोबारा कचरा डालता है या गमलों को नुकसान पहुंचाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा ऐसे लोगों को पांच हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा। इसके अलावा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये कचरा प्वाइंट किए गए है बंद –

नगर निगम द्वारा जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह की टीम ने वार्ड से 11 वार्डाें में विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंट बंद करवाए। टीम द्वारा वार्ड एक में आरटीओ ऑफिस, दो में हरियाणा कॉ-ऑपरेटिव बैंक, झंडा चौक, इंदिरा मार्केट, अंकुश अस्पताल, शिब्बू मल धर्मशाला, वार्ड चार में वृद्ध आश्रम, बूड़िया पार्क के पास, वार्ड पांच में शर्मा टेंट, घास मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, वार्ड छह में कोहली अस्पताल के पास, कांबोज नर्सरी, छोटी लाइन, आठ में भगत सिंह पार्क, दशहरा ग्राउंड, वार्ड नौ में केशव पार्क के पास समेत कई अन्य स्थानों से कचरा प्वाइंट बंद कराकर यहां फूलों के गमले व बेंच रखवाए।

इसी तरह सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने नगर निगम कार्यालय के बाहर, महाराणा प्रताप चौक, स्वर्ण जयंती पार्क, आईटीआई के बाहर, कन्हैया साहिब चौक, पुराना हमीदा ट्रक अड्डा के पास, रादौर रोड पुलिया के पास, जोड़ियो पेट्रोल पंप के नजदीक, फर्कपुर संत निरंकारी सत्संग भवन के पास, सरगौधा स्वीट्स के पास, वार्ड 17 में बाईपास पुल के पास, गोविंदपुरी सरकारी स्कूल, सरोजिनी कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास समेत कई कचरा प्वाइंट को बंद कर फूल पौधों के गमले और बेंच रखवाएं। दोनों जोन में लगभग 70 से अधिक कचरा प्वाइंट बंद किए गए है। अब इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व बैनर भी लगाए गए है।

खुले में कचरा डालने वालों को रोकने में शहरवासी भी करें मदद -सिन्हा

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि नगर निगम शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है। शहरवासी भी इसमें सहयोग दें। बंद किए कचरा प्वाइंट पर कचरा न डाले। यदि कोई डालता है तो उस पर अब निगम कार्रवाई करेगा। शहरवासियों से अपील है कि कचरा खुले में डालने की बजाए डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में ही डाले और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G