(Yamunanagar News) साढौरा। श्री शिव गणपति सेवा मंडल एवं श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित 8वें श्री गणेश महोत्सव का तीसरा दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित रहा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर इलाके की अनेकों विद्यालयों की बेटियों द्वारा प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जैन स्कूल प्राचार्य श्रीमती परमजीत कौर, दून इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य हंसराज, रमेश जिंदल व कैरियर वर्जन के संचालक सचिन वर्मा द्वारा किया गया। समाजसेवी धर्मपाल सैनी, मंगतरामसैनी, मंडल अध्यक्ष नरेश बक्शी, गुलशन घई, विकास वर्मा, पवन कुमार व महिला मंडल सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों व स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया। जैन स्कूल एवं दून इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जबरदस्त हरियाणवीं में नृत्य व पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुति दी। हरियाणा विद्या मंदिर व राजकीय स्कूल सढौरा के विद्यार्थियों ने भी सामूहिक गीत व नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान किया।

राजकीय स्कूल कोटला के विद्यार्थियों द्वारा सुनाई गई कव्वाली पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। मुस्लिम विद्यार्थियों द्वारा गाया गया भजन कृष्णा तेरी मुरली पर भला कौन नहीं नजदा कि श्रद्धालुओं ने जमकर तारीफ की। दून इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किए गए योगासन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। गायक गुलशन परुथी एवं गोपी टांक द्वारा भी बेहतरीन गायकी का नमूना दिया गया। महोत्सव के अंत में श्री गणेश जी की पावन आरती की गई। एसएस स्कूल की जान्या शर्मा ने समस्त बेटियों की तरफ से आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम आयोजन में पवन, पीयूष, पंडित बंटी शर्मा, सन्नी शर्मा, डा. राधेश्याम मित्तल, लेखराज खुराना, अनिल कुमार, सचिन वर्मा, गुलशन घई का भी सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या