(Yamunanagar News) साढौरा। गलौड़ी गांव के राजकीय विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत रणधीर सिंह ने अपने इकलौते बेटे दुष्यंत की शादी में शगुन स्वरुप केवल एक रुपया व दो नारियल लेकर समाज को नई दिशा दिखाने का प्रयास किया है। बगैर दहेज के हुई इस शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा है। महमदपुर गांव के रहने वाले रणधीर सिंह ने तीन साल पहले अपनी छोटी बेटी सिंपल की शादी भी बगैर दहेज के ही की थी। झंडा के शिव मंदिर कमेटी के पूर्व में प्रधान रहे मास्टर रणधीर सिंह सदैव ही धार्मिक व सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। रणधीर सिंह ने बताया कि कई साल पहले उनकी एक ऐसे बुजुर्ग दम्पति की मुलाक़ात हुई जो दहेज के आभाव मे अपनी बेटी की शादी करने मे असमर्थ हो रहे थे।
तीन साल पहले बेटी की शादी भी बगैर दहेज की थी
तब ही उन्होंने संकल्प लिया था कि वे अपने बेटे की शादी मे दहेज बिलकुल भी नहीं लेंगे। बीएससी नर्सिंग पास उनके बेटे दुष्यंत का रिश्ता खदरी गांव के नेत्रपाल की पुत्री साक्षी से हुआ तो उन्होंने अपने समधी को अपने प्रण के बारे में स्पष्ट कर दिया था। खदरी में संपन्न हुए इस विवाह समारोह में उन्होंने दहेज की बजाए केवल रुपया और दो नारियल शगुन स्वरुप लेकर अपने प्रण को निभाया। यही नहीं नवदंपति के स्वागत में रसूलपुर में आयोजित समारोह में भी उन्होंने किसी से भी शगुन नहीं लिया। नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद्र ठसका, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्ज्जर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी व पूर्व विधायक अर्जुन सिंह सहित सभी अतिथियों ने मास्टर रणधीर सिंह के परिवार की सराहना की। सभी ने इस समाज से इस परंपरा अनुकरण करने का आह्वाण किया।
मंझली बेटी की शादी भी बगैर दहेज की थी
मास्टर रणधीर सिंह ने तीन साल पहले अपनी मंझली बेटी सिंपल की शादी भी बगैर दहेज के साथ ही की थी। सिंपल का विवाह जिला पंचकूला के हंगोली गांव के हैप्पी के साथ संपन्न हुआ था। तब हैप्पी ने ही रिश्ता होने के समय ही बगैर दहेज शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। सामाजिक सुधारों के पैरोकारी रहे मास्टर रणधीर सिंह ने सहर्ष इसे स्वीकार किया था। मास्टर रणधीर सिंह ने बताया कि 2020 में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी कोमल का विवाह जिला पंचकूला के भागपुर गांव के सोनू के साथ बगैर कियी तामझाम के संपन्न करवाकर इस परंपरा की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स