Yamunanagar News : डीएपी खाद की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से 9 ट्रेने डीएपी खाद की मंगवाई : श्याम सिंह राणा

0
119
The state government has ordered 9 trains of DAP fertilizer from the center Shyam Singh Rana

(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश में डीएपी खाद की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से 9 ट्रेने डीएपी खाद की मंगवाई है। 3 नवंबर से लगातार प्रदेश में खाद का रेल द्वारा रैक लग रहा है। जिन्हें हर जिलों में भिजवाया जा रहा है। प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। गेहूं की बिजाई को लेकर 2 महीने सीजन चलता है। ऐसे में किसान एक साथ डीएपी खाद खरीदने की कौशिश करता है। जिससे डीएपी की कमी पड़ जाती है। लेकिन प्रदेश सरकार किसानो को 50 प्रतिशत डीएपी खाद सोसायटियों व 50 प्रतिशत मार्केट में उपलब्ध करवा रही है। पूरे प्रदेश में सोसायटियों के माध्यम से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवा दिया जायेगा। यह शब्द प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को रादौर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे।

कृषि मंत्री से पत्रकारों ने सवाल किया कि शुगर मिल शुरू होने वाली है, लेकिन गन्ने का भाव अभी तक सरकार द्वारा घोषित न किए जाने पर किसान निराश है और किसानों की मांग है कि गन्ने का भाव 500 रूपये प्रति क्विंटल किया जाये। जिस पर कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द गन्ने का भाव घोषित कर दिया जायेगा। जो देश में सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 फसलों को सरकार एमएसपी पर खरीद रही है। रादौर में अधूरे पड़े खेल स्टेडियम व नया सरकारी अस्पताल बनाए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। सरकारी अस्पताल बनने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस कारण अस्पताल बनने में देरी हो रही है। युवाओं को जल्द खेल स्टेडियम की सौगात देंगे। सरकारी कॉलेज रादौरी में मिट्टी डलवाने का कार्य जल्द शुरू करवाया जायेगा। इसके अलावा जो भी क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांगे है उन्हें भी पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर मास्टर सतपाल कांबोज, धर्म सिंह बंचल चेयरमैन, हैप्पी खेडी मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन ब्लॉक समिति विपिन कांबोज, अमित अग्रवाल, अमित कांबोज, राजीव आर्य सन्नी, रूपेंद्र मल्ली, मुकेश अरोड़ा मक्की आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित