Yamunanagar News : स्पैशल सेल की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
87
स्पैशल सेल की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
स्पैशल सेल की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए स्पैशल सेल की पुलिस की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।

गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-18 हूड्डा टाउन पार्क के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा : इंचार्ज संदीप कुमार 

इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-18 हूड्डा टाउन पार्क के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा हैं। इस सूचना पर एएसआई सुरिंदर, मुख्य सिपाही ब्रिजपाल, कुलदीप, राहुल की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर जाकर वहां पर घूम रहे एक युवक को काबू किया। पूछताछ पर उनकी पहचान रितिक कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव अकालगढ़ के रूप में हुई। जब उनकी तलाशी ली तो आरोपी से अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।

इसी प्रकार स्पैशल सेल की टीम दूसरी टीम ने गांव कमालपुर हाईवे मोड़ से एक आरोपी को अवैध देसी कट्टा (मस्कट) सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपी की पहचान गांव दरियापुर थाना ननौता जिला सहारनपुर निवासी दिग्विजय पुंडीर उर्फ बोरा पुत्र संजय पुंडीर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान