(Yamunanagar News) साढौरा। कोटला मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान बिलासपुर की डेहा बस्ती के गोपी के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि रविवार देर रात को मंदिर से चोरी के एक आरोपी बिलासपुर की डेहा बस्ती के गुरमीत को ग्रामीणों ने मौके पर ही काबू कर लिया था। जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे थे।
एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर गोपी को काबू किया है। जबकि तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी भी धरपकड़ के प्रयास जारी है। गोपी व गुरमीत का रिमांड लेकर मंदिर से चोरी नकदी को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के मंदिरों में हुई चोरी की अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता बारे भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार