Yamunanagar News : गांव हडौली के पास फैक्टरी में बंधक बनाकर हुई डकैती का खुल्लासा

0
136
The robbery that took place by taking hostages in a factory near village Hadauli has been exposed

(Yamunanagar News) यमुनानगर। गांव हडोली में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अन्य चार आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किये गए वाहन, देशी कटटा व अन्य सामान बरामद करना है।

 स्पेशल सैल ने दो बदमाशों को पकडा, रिमांड पर लिये आरोपी

सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई कृष्ण, राजू राणा, सुरेंदर, आजाद, सुरेंद्र, विपिन की टीम को सूचना मिली कि दो युवक शिव कॉलोनी के पास वारदात के फिराक में घूम रहे हैं। टीम नेम मौके पर जाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान लाजपत नगर निवासी रवि उर्फ नन्नू व गुलाब नगर कैंप निवासी जोगिंदर उर्फ जोगा के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से हडोली फैक्ट्री में भी डकैती के मामले का खुलासा हुआ है।

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोगा व उसका साथी 2 दिन पहले फैक्ट्री की जाकर रैंकी करके आए थे। उसके बाद सभी साथियों को बुलाकर रात को वारदात को अंजाम दिया। आरोपी करीब 12 बजे फैक्ट्री के पीछे टूटी दीवार से फैक्ट्री में दाखिल हुए। उसके बाद बाहर सो रहे दोनों चौकीदारों पर देसी कट्टा लगाकर  चारपाई पर ही बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 4 घंटे तक फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देते रहे। आरोपी जोगिंदर पर पहले भी इसी प्रकार के दो मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह ब्लाइंड वारदात थी, जिसका खुल्लासा हुआ। इंचार्ज ने बताया कि अन्य आरोपियों को जल्द पकडा जाएगा।

ये है पूरा मामला –

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 24 जून 2024 को गांव हडोली में कई महीने से बंद पड़ी सुनसान जगह में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में 5  नकाबपोश बदमाश देर रात करीब 12 बजे फैक्ट्री के पीछे वाले रास्ते से दाखिल हुए। डकैतों ने प्लानिंग के तहत प्लाईवुड फैक्ट्री में डकैती की और सुबह 4 बजे लाखों रुपए का कीमती सामान लेकर आसानी से निकल भी गए। नकाबपोश बदमाशों में एक फैक्ट्री के गेट पर लोहे की रॉड लेकर खड़ा हुआ, दो बदमाश चौकीदारों को जैसे ही वह कुछ बोलते तो उनको मारते पीटते रहे। यही नहीं उन्हें कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और दो बदमाश ट्रांसफार्मर से तांबा और कई कीमती सामान लेकर करीब 4 बजे पीछे के ही रास्ते से निकल गए।