(Yamunanagar News) साढौरा। लोक निर्माण विभाग द्वारा बीडीपीओ कार्यालय के सामने महज सात माह पहले बनाई गई सडक़ अब धंसनी शुरू हो गई है। धंसने के कारण इस सडक़ के बीचों-बीच एक गहरा गड्डा बन गया है। जोकि राहगीरों के लिए खतरा बन गया है। कांग्रेसी नेता सुधीर भल्ला, कुलवंत सिंह व महावीर संधू ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई को जाने के अलावा यह रास्ता आसपास के कई गांवों को कस्बे से जोड़ता है। काफी समय तक मांग करने पर ही इस सडक़को बनाया गया था। इस सडक़ को बनाए जाने के समय भी यहां इस्तेमाल किए गए मैटीरियल की गुणवता पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नतीजन यह सडक़ सात माह में ही धंसनी शुरू हो गई है। किसी हादसे से बचाव के लिए लोगों ने इस जगह की सही मरम्मत करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता