(Yamunanagar News) साढौरा। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने शुक्रवार को तोरांवाला तालाब व गगड़वाला तालाब के हुए जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान यहां हुए कार्यों पर अंसतोष व्यक्त किया। इन कार्यों के लिए नगरपालिका अधिकारियों द्वारा ही अनुमान तैयार किए जाने के बावजूद तय बजट में सभी कार्य पूर्ण न होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बारे में नगरपालिका अधिकारियों से जवाबतलबी की। गौरतलब है कि अमृत सरोवर योजना के तहत इन दो तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का काम अधूरा है। इस बारे में पार्षदों सहित अनेक कस्बावासी सवाल उठाते रहे हैं।

इन चीजों पर नाराजगी

नगरपालिका अधिकारी इसका बजट खत्म होने की दुहाई देते हुए यह काम अधूरा होने का स्पष्टीकरण देते रहे हैं। प्रभाकर कुमार वर्मा ने तालाब प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत अनुमान व ड्राईंग के अनुसार भी काम न होने पर नाराजगी जाहिर की। स्वीकृत अनुमान व ड्राईंग के अनुसार कटाव रोकने के लिए समस्त तटबंध पर पत्थरों की रोक लगाई जानी चाहिए थी। लेकिन ठेकेदार ने बजट खत्म होने का बहाना लगाते हुए तटबंध के थोड़े से ही हिस्से में पत्थर लगाने के बाद काम रोक दिया। प्रभाकर वर्मा ने इस बारे में भी अधिकारियों से जवाबतलबी की।

इसके अलावा तालाबों के किनारों पर डस्टबीन न रखे जाने व हरियाली के लिए घास व पौधे न लगाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर की तरफ प्रस्तावित घाट का निर्माण न किए जाने पर भी सवाल उठाए गए। प्रभाकर कुमार वर्मा की ओर से उठाए गए सवालों बारे नगरपालिका के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि जो भी काम अभी अधूरे हैं, उनको समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य उच्च गुणवत्ता के करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका के वाइस प्रेसिडेंट दविंद्र सैनी, सचिव बम्बूल सिंह, नगर निगम यमुनानगर के एमई राजेश शर्मा, एमई साढौरा भारत भूषण, असिस्टेंट कंसलटेंट कृष्ण कौशिक व पार्षद सजल सेठ भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स