(Yamunanagar News) यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर की तस्वीर बदल रही है। नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में है। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सभी मुख्य मार्ग व अन्य सड़कों पर अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। अधिकारी व कर्मचारी सड़क किनारे जमा मिट्टी व गंदगी साफ करने में जुटे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया जा रहा है। डिवाइडर पेंट कर चमकाए जा रहे हैं। पेड़ों की ट्रिमिंग का बेहतर रूप दिया जा रहा है।
निगम के सभी अधिकारी फील्ड में, सड़कें हो रही चकाचक, शहर का हो रहा सौंदर्यीकरण
अभियंता शाखा जहां सड़कों, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत में जुटे हुए है, वहीं, सफाई शाखा के अधिकारी शहर को साफ कर सुंदर बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी नई यूनिट का शिलान्यास करने यमुनानगर आ रहे है। इसको लेकर तेजली खेल परिसर में समारोह किया जाना प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन को लेकर नगर निगम आयुष सिन्हा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर शहर का सौंदर्यीकरण करने, सड़क किनारे जमा गंदगी साफ करने, डिवाइडर, ग्रिल, पुराने स्ट्रीट लाइट पोल, चौक आदि पेंट करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने, बर्म दुरुस्त करने, सड़क किनारे दीवारों की वॉल पेंटिंग कर स्वच्छता संदेश देना, बेसहारा पशुओं को पकड़ने समेत अन्य निर्देश दिए थे।
शहर के सौंदर्यीकरण को निगम चलाया विशेष अभियान
जिसके बाद सफाई शाखा, अभियंता शाखा समेत विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में है। बुधवार को सफाई अधिकारियों ने अंबाला रोड, पुराना सहारनपुर रोड, रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, बूड़िया रोड, जगाधरी पांवटा साहिब मार्ग, तेजली रोड, कुरुक्षेत्र मार्ग समेत विभिन्न मार्गाें के सड़क किनारों, डिवाइडर व सड़कों पर जमा गंदगी व मिट्टी को साफ किया। नालों व नालियों की सफाई की जा रही है।
सड़कें व डिवाइडर साफ व किए दुरुस्त, पेंट से बढ़ी रंगत
सड़क किनारे उगे घास, भांग व अन्य घास को साफ किया। इसी तरह अभियंता शाखा के अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से डिवाइडर पेंट करने का कार्य किया। डिवाइडर पर लगी ग्रिल, पोल को दुरुस्त कर पेंट कराया। पेड़ों की ट्रिमिंग कर सुंदर रूप दिया। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर हर प्रयास किए जा रहे है। सड़कों का चमकाया जा रहा है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर को साफ, सुंदर व व्यवस्थित बनाने के कार्य में तेजी लाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह निगम के इस अभियान में सहयोग दें। खुले में कचरा न डाले। घर से निकले कचरे का अलग अलग कर डोर टू डोर आ रहे निगम के वाहनों को दें। शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बनाने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें