(Yamunanagar News) साढौरा। युवा पंचायत संघर्ष समिति ने नगरपालिका भंग कराने की मांग को लेकर रविवार सैनी धर्मशाला में एक बैठक का आयेाजन किया। इस बैठक में नगरपालिका भंग करने की मांग करते हुए तमाम लोगों ने विरोध का नारा बुलंद किया। युवा पंचायत संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू सैनी के नेतृत्व में बैठक के पहले दिन ही सैकड़ों कस्बावासी पंचायत को बहाल करवाने के लिए इक_ा हुए। राजू सैनी ने कहा कि कि लाहौर व कस्बा की नगरपालिका का गठन एक साथ हुआ था। 115 साल नगरपालिका का कार्यकाल कस्बे में स्थापित रहा, लेकिन आमदन का कोई जरिया न होने के कारण वर्ष 2000 में नगरपालिका को भंग करके पंचायत को बहाल कर दिया गया था। पंचायत के 15 वर्ष के कार्यकाल में कस्बे का सर्वांगीण विकास हुआ।
जोकि नगरपालिका के 115 वर्षों में नही हो सका था। उन्होंने बताया कि कस्बे में 90 प्रतिशत लोग पंचायत के पक्ष में है। प्रदेश सरकार व प्रशासन को कस्बे के प्रत्येक नागरिक की भावनाओं के अनुरूप नगरपालिका को भंग करके पंचायत को बहाल करना चाहिए। राजू सैनी ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आदमपुर की नगरपालिका को भंग करके पंचायत का दर्जा दिया है ठीक उसी प्रकार स्थानीय लोगों की वाजिब मांग को देखते हुए साढौरा की नगरपालिका को भंग करके पंचायत का दर्जा देना देंगे।
इन्द्रजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यहां पहले भी नगरपालिका रह चुकी है। लेकिन जो विकास पंचायत के कार्यकाल में हुआ वो नगरपालिका के कार्यकाल में संभव नहीं हो पाया। नगरपालिका को भंग करवाने के लिए एक बार फिर से सभी कस्बावासियों को लामबंद होना होगा। नगरपालिका के आने के बाद से नगर में विकास कार्य बंद हो गए हैं और आमजन को नुकसान ही हुआ है। पहले तो सफाई हो जाती थी, परंतु जब से नगरपालिका आई है उसके बाद से सफाई व्यवस्था भी ठप्प है।
सुधीर भल्ला ने कहा कि नगरपालिका ढिंढोरा पीट रही है कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है। नपा राज मे मजदूरों को बेरोजगार करके उनके हक छीन लिए गए। लोगों को अपने ही घर में किरायेदार बना दिया गया और उनसे उनके मालिकाना घर व दुकानों का किराया टैक्स के नाम पर वसूलने का काम नगरपालिका ने किया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी रणनीति बना कर नगरपालिका को समाप्त करना है और यह तभी संभव होगा जब सभी कस्बावासी एक साथ एकजुट होंगे। 24 जुलाई को आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। यदि आवश्यकता हुई तो एक बार फिर से धरना भी आरंभ किया जाएगा।
अंकित अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका बनने से हाउस टैक्स, सीवरेज टैक्स लगने लगा है। यदि कोई व्यक्ति मकान बनाना चाहता है, तो उसे पहले इसका नक्शा पास करवाना पड़ता है। कस्बे के अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। लेकिन नगरपालिका बनने कीे वजह से दिहाड़ी मजदूर और मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
इस मौके पर दिलावर हुसैन, हंसराज डांग, राजकुमार राणा, हरीश गुजराल, पिंकू गुप्ता, पवन बख्शी, देवी दयाल, रमेश सैनी, कुलदीप कपूर, पंकज सैनी, रवि कुमार, काका खुल्लर, निर्मल, अमित राणा, कृष्ण लाल व जय गोपाल राणा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें
सुधीर भल्ला ने कहा कि नगरपालिका ढिंढोरा पीट रही है कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है। नपा राज मे मजदूरों को बेरोजगार करके उनके हक छीन लिए गए। लोगों को अपने ही घर में किरायेदार बना दिया गया और उनसे उनके मालिकाना घर व दुकानों का किराया टैक्स के नाम पर वसूलने का काम नगरपालिका ने किया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी रणनीति बना कर नगरपालिका को समाप्त करना है और यह तभी संभव होगा जब सभी कस्बावासी एक साथ एकजुट होंगे। 24 जुलाई को आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। यदि आवश्यकता हुई तो एक बार फिर से धरना भी आरंभ किया जाएगा।
अंकित अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका बनने से हाउस टैक्स, सीवरेज टैक्स लगने लगा है। यदि कोई व्यक्ति मकान बनाना चाहता है, तो उसे पहले इसका नक्शा पास करवाना पड़ता है। कस्बे के अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। लेकिन नगरपालिका बनने कीे वजह से दिहाड़ी मजदूर और मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
इस मौके पर दिलावर हुसैन, हंसराज डांग, राजकुमार राणा, हरीश गुजराल, पिंकू गुप्ता, पवन बख्शी, देवी दयाल, रमेश सैनी, कुलदीप कपूर, पंकज सैनी, रवि कुमार, काका खुल्लर, निर्मल, अमित राणा, कृष्ण लाल व जय गोपाल राणा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन