Yamunanagar News : हरियाणा की जनता हिसाब लेने व हिसाब चुकता करने में कभी पीछे नहीं आती : गुरबाज सिंह

0
159
The people of Haryana are not behind in settling accounts: Gurbaj Singh
(Yamunanagar News) यमुनानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरबाज सिंह ने बताया कि भाजपा को 2014 में सत्ता मिली थी तब प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन था मजबूत कानून व्यवस्था थी लेकिन आप बेटियां सुरक्षित नहीं व्यापारी वर्ग घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। महंगाई से आमजन को घर का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। परेशान जनता कांग्रेस के शासन की तुलना करके भाजपा सरकार ने बीते 10 साल का हिसाब मांग रही है क्योंकि हरियाणा की जनता हिसाब लेने और हिसाब बराबर करने में चूकती नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 साल में केवल पोर्टल बनाए हैं जिस प्रदेश की जनता को कभी राशन लेने कभी फसल पंजीकरण कभी टोकन लेने कभी आधार कार्ड बनवाने व अन्य सुविधाओं के लिए लाइनों में खड़ा किया जा रहा है। कभी पोर्टल ओपन नहीं होते कभी साइट खुलती नहीं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। पूरे देश में हरियाणा के खिलाड़ी सर्वाधिक मेडल जीते हैं बावजूद युवाओं को सम्मान नहीं मिलता उल्टा महिला खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर घसीटा गया लाठी या चलाई गई। उन्होंने कहा कि यह हालत उसे समय के हैं जब 10 साल में भाजपा का राज है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज् में हमेशा ही जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा इसलिए जनता कांग्रेस के साथ जुड़े और एक मजबूत सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था डगमगाई हुई है हर रोज गोलियां चल रही है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।
आप दो महीने बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिससे भाजपा में भैय का माहौल बना हुआ है क्योंकि भाजपा के पास 10 साल की उपलब्धियां बताने के लिए कुछ भी नहीं है दूसरी ओर पूरे प्रदेश की जनता 10 साल के कार्यकाल की कांग्रेसी सरकार से तुलना करके हिस्सा मांग रही है उन्होंने बताया कि 2019 में भाजपा ने लोकसभा की सभी 10 सीट जीती थी लेकिन अबकी बार आधी रह गई। आप विधानसभा चुनाव में साफ होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन युवा बेरोजगार घूम रहे हैं युवाओं को अग्नि वीर बना दिया जिन्हें ना तो सैनिक की मूलभूत सुविधाएं मिलती है और ना ही शहीद का दर्जा मिलता है। इस तानाशाही व्यवस्था से हर वर्ग परेशान है।