Yamunanagar News : खनन एजैंसी द्वारा खनन सामग्री डाले जाने पर आसपास के लोग भड़क उठे

0
100
खनन एजैंसी द्वारा खनन सामग्री डाले जाने पर आसपास के लोग भड़क उठे
खनन एजैंसी द्वारा खनन सामग्री डाले जाने पर आसपास के लोग भड़क उठे

(Yamunanagar News) रादौर। गांव रपडी के पास लगभग 6 एकड़ भूमि में एक खनन एजैंसी द्वारा खनन सामग्री डाले जाने पर आसपास के गांवों के लोग भड़क उठे। गुस्साए गांव भगवानगढ़, रपड़ी, फतेहगढ़ व राझेडी के सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष स्वरूप गांव रपड़ी में सड़क मार्ग पर ईंटे डालकर रोष प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खनन एजेंसी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किए जाने की सूचना मिलने पर थाना जठलाना प्रभारी तरसेम चंद मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने ग्रामीणों से मामले को लेकर बातचीत की। जिसके उपरांत थाना प्रभारी ने मामले को लेकर तहसीलदार रादौर से बात की।

खनन एजेंसी द्वारा गांव में डाली जा रही खनन सामग्री के कार्यो को रुकवा दिया जायेगा : थाना प्रभारी

जिस पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खनन एजेंसी द्वारा गांव में डाली जा रही खनन सामग्री के कार्यो को रुकवा दिया जायेगा। ग्रामीण रवि सैनी सरपंच फतेहगढ़, कुलदीप सरपंच रपडी, संजीव कुमार राझेडी, रणजीत सिंह सरपंच भगवानगढ़, मांगेराम सरपंच कंडरौली, मदनलाल, घनश्याम सैनी फतेहगढ़, विक्रम सिंह, दुष्यंत, प्रहलाद आदि ने बताया कि गांव रपड़ी के एक किसान द्वारा अपनी 6 एकड़ भूमि पर एक खनन एजेंसी के लोगों को रेत डालने का ठेका दिया गया था।

उपरोक्त भूमि पर रेत डालने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। जैसे पास के गांव नाचरौन में लोगों को वहां डाली जा रही खनन सामग्री को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वैसे ही गांव रपड़ी में पास पड़ने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होगी। आसपास के ग्रामीणों ने परेशानी को देखते हुए पंचायत बुलाकर खनन सामग्री डाले जाने का विरोध किए जाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि वह खनन सामग्री को डलने नहीं देंगे। थाना जठलाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि खनन एजेंसी द्वारा रेत डालने पर ग्रामीणों रोड जाम कर दिया था। खनन एजेंसी का कार्य रुकवा दिया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित