(Yamunanagar News) जगाधरी। हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी बंजारा में उनके द्वारा चुनावों से पहले 9 लाख रुपए की लागत से गांव में श्मशान घाट का कार्य मंजूर किया गया था। परन्तु चुनावों के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया था।

अब हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद आज गांव गढ़ी बंजारा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 9 लाख रुपए की लागत से गांव में श्मशान घाट का कार्य नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया गया,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ऐसे ही लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंदिर कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह ,भाजपा बूथ अध्यक्ष नरेश कुमार , राजेश कुमार , इंदर सिंह, ज्ञान चंद,संदीप कुमार,परवीन, राहुल गढ़ी बंजारा, विशाल , अंकित शर्मा , भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी