(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश की भाजपा सरकार ने रादौर में नगरपालिका से एनडीसी लेने के नाम पर जनता से प्रति मरला भारी भरकम डवलेपमेंट चार्जिस लेने के नाम पर लूटने का काम किया जा रहा है। यदि वह दौबारा विधायक बने तो वह नगरपालिका से एनडीसी लेने की व्यवस्था को खत्म करने का काम करेंगे। जिससे आम जनता नगरपालिका की लूट से बच सकेगी। यह शब्द हल्का रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने एक पत्रकारवार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले रादौर में 8 वैध घोषित की गई कॉलोनियों में प्लॉट लेने के लिए एनडीसी देने के नाम पर नगरपालिका को प्रति मरला 12 से 13 हजार रूपये डवलेपमेंट चार्जिस जनता से लेने के लिए अधिसूचना जारी की है। यह सरासर लूट है।
रादौर में गरीब लोगों को अब 5 मरले का प्लॉट लेने पर नगरपालिका को एनडीसी लेने के नाम पर लगभग 70 हजार रूपये चुकाने होंगे। आम जनता नगरपालिका की एनडीसी की राशि को चुकाने में सक्षम नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस एनडीसी व्यवस्था को खत्म किया जायेगा। जिससे आम जनता को राहत पहुंच सके। रादौर का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। एनडीसी के नाम पर सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनविरोधी नीतियों के चलते भाजपा का सूपडा साफ होना तय है। कांग्रेस की तुफानी लहर के चलते प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।