(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक के लिए नगर निगम द्वारा शहीद भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, औद्योगिक क्षेत्र समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह नुक्कड़ नाटक नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में कराए गए। नाटक के माध्यम से शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, खुले में कचरा न डालने, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, रसोई वेस्ट से खाद तैयार करने, पुराने कपड़ों से थैले बनाकर बाजार से सामान लाने में इस्तेमाल करने समेत विभिन्न जागरूक संदेश दिए।
शहीद भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, औद्योगिक क्षेत्र समेत कई स्थानों पर हुए नुक्कड़ नाटक
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को शहर को स्वच्छ व सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निगम की ओर से मंगलवार को सबसे पहले शहीद भगत सिंह चौक पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यहां काफी संख्या में शहरवासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इसके बाद यमुनानगर बस स्टैंड व औद्योगिक क्षेत्र व अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई का महत्व बताया। नाटक के दौरान निगम की टीम ने लोगों को वेस्ट कपड़ों के थैले बनाने और उनमें बाजार से सामान लाने, रसोई वेस्ट से कम्पोस्ट पिट के माध्यम से खाद बनाकर रूप गार्डनिंग करने और सूखा व गीला कचरा अलग अलग कर निगम के वाहनों में डालने, खुले में कचरा न डालने, घर व दुकान का कचरा डालने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया।
अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को साफ सफाई, स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें, बाजार से सामान खरीदने को घर से थैला लेकर आए, स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है। रियूज, रिसाइकल को अपनाकर पर्यावरण में सहयोग दें। सफाई की आदत डाले, कचरा कूड़ेदान में ही डाले। स्वच्छता अपनाओं, बीमारियां भगाओं। आओ मिलकर कसम खाएं, अपने शहर को स्वच्छ बनाए। घर के किचन वेस्ट से खाद बनाए और रूफ गार्डनिंग अवश्य करें। सीएसआई सुनील दत्त ने कहा कि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए हर शहरवासी को निगम के इस अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G