(Yamunanagar News) साढौरा। बिजली बोर्ड के सामने व पीछे वाले दोनों नालें गंदगी व मलबे से अटे पड़े है। इसके अलावा थाना वाली गली में स्थित आरा मशीन के साथ से गुजरने वाला नाला व मोहल्ला वाल्मिकी बस्ती व रामदासियां के नाले भी गंदगी से अटे पड़े है। जिसके कारण यह रहने वाले लोगों को नारकिय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है। नतीजन इन गंदगी व मलबे से अटे इन नालों में मच्छरों व बदबू से आसपास के लोग काफी परेशान हो गए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण उनके घरों में मच्छर पनप रहे है। लेकिन शिकायत करने के बावजूद नपा प्रशासन इन नालों की सफाई करवाने की सुध नही ले रहा है। वहीं इस गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार होने से बीमारियां फैल रही है।
मच्छरों व बदबू से आसपास के लोग काफी परेशान
सतपाल, गुलशन, सुखबीर व करनैल सिंह ने बताया कि उचित सफाई के अभाव में यह नाले गंदगी से अटे हुए है। सर्दी के मौसम में हल्की सी बरसात होने पर भी गंदे पानी की सही निकासी नहीं हो पाएगी। जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को कई मुसिबतों का सामना करने पर विवश होना पड़ सकता है। गौरतलब है कि बिजली निगम कार्यालय जाने के लिए दो रास्ते लगते है। बिजली निगम कार्यालय के आगे व पीछे दोनों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए नालें बने हुए है। लेकिन गंदगी के कारण बदबू व मच्छर होने से बिजली निगम कार्यालय जाने वालों को बहुत परेशानी होती है। मच्छरों व बदबू के कारण इस नाले के आसपास के दुकानदारों को भी बहुत परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगरपालिका द्वारा यहां सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है।
कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमराई- कस्बे में कुछ दिनों से साफ-सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमर्रा गई है। कई-कई दिनों तक गलियों में साफ-सफाई व गंदगी के कबाड़ का उठान न होने से दुकानदार परेशान है। लेकिन नपा प्रशासन द्वारा इस ओर कतई ध्यान नही दिया जाता। जिसके कारण गंदगी जमा होने से बेसहारा गौवंश गंदगी ढेरों में मुंह मारते नजर आते है। दुकानदारों रामकरण, सुभाष व संजय ने बताया कि गलियों व बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए नपा प्रशासन द्वारा
नियमित कार्रवाई की जाती है। नपा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उचित है, लेकिन साफ-सफाई को दुरुस्त करने के भी पुख्ता इंतजाम करना बहुत जरुरी है।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम