Yamunanagar News : कस्तूरबा गांधी आश्रम में विधायक ने किया ध्वजारोहण

0
101
The MLA hoisted the flag at Kasturba Gandhi Ashram
कस्तुरबा गांधी आश्रम में ध्वजारोहण करते विधायक डॉ. बीएल सैनी व अन्य।

(Yamunanagar News) रादौर। 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हल्का रादौर विधायक डॉक्टर बिशन लाल सैनी कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट रादौर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते हुए हमें उन शहीदों को भी याद करना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर यह सुनिश्चित किया कि हम सर उठाकर जी सकें। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि आज जब हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे हैं, तब हमारी सीमाओं की रक्षा कौन कर रहे हैं। हम उन वीर जवानों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम भारतवर्ष के लोग जो आज खुले में सांस ले रहे हैं, यह हमारे शहीदों के बलिदान की बदौलत है। आज प्रत्येक मां-बाप का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और दूसरों को भी नशे से दूर रहने की सीख दे। आपस में मिलजुल कर रहें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें।