Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

0
97
The minister suspended Subhash and his associate Parvindar
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने गांव बूडिया वासी संजय शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में खुले आम गैर कानूनी तरीके से अनियमितता बरतने पर प्रबंधक सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा से कहा कि वे इसमें संज्ञान लें, एलआर से बात करके चुनाव को रद्द करवाए। बता दें, परिवादी ने आरोप लगाया था कि कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में जाली वोट डलवाए तथा मरे हुए व्यक्ति के भी वोट डलवाए गए और संबंधित अधिकारी द्वारा पुरानी मतदाता सूची से मतदान करवाया। इस परिवाद पर मंत्री ने सख्त संज्ञान लिया।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 12 परिवाद आए, 11 परिवादों का मौके पर किया निपटान, 1 रखा पेंडिंग

मंत्री ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 परिवाद सुने, इनमें से 11 परिवादों का मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर उनका निराकरण करवाया और एक परिवाद को अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्यों को 48 घंटे पहले घर पर बैठक का एजेंडा पंहुचाए और सभी सदस्यों को सम्मान पूर्वक बिठाए।
जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में बरखा स्याल का परिवाद था कि एचडीबी फाइनेंस कंपनी द्वारा उनका कुछ इंश्योरेंस बकाया है। इसके लिए मंत्री ने पिछली बैठक में इसकी कार्यवाही के लिए एलडीएम को निर्देश दिए थे, इस पर संज्ञान लेते हुए एलडीएम ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि परिवादी को 10 लाख रुपये कंपनी से दिलाए जाएगे, परिवादी भी मंत्री के सामने संतुष्ट दिखाई दिए। गांव मुस्बिल की रहने वाली खुशी ने अपने इंतकाल सम्बंधी परिवाद रखा था जिसमें से उनका आधा कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने मंत्री जी से मांग की है कि उनकी पूरी जमीन का इंतकाल करवाया जाए। जगाधरी के कुछ कालोनी वासियों ने गेट खुलवाने की बात रखी, इस पर मंत्री ने कहा कि इन गेटों पर अन्य दो चौकीदार रखे जाएं, यह चौकीदार जरूरत के अनुसार गेट को खोले व बंद करेंगे तो सुरक्षा की दृष्टि से भी सही रहेगा।
मेहर माजरा वासी भूपेन्द्र सिंह का परिवाद था कि उन्होंने क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लांट लगाया है परंतु इस प्लांट के पास जो गांव की जमीन लगती है, उन्होंने आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है। मंत्री ने कहा कि यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति का नहीं है, ऐसे फैसले आपसी भाईचारे से हल होते है। इसके बावजूद भी मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त को कहा कि इसके लिए सम्बंधित एसडीएम, नायब तहसीलदार,डीएसपी की संयुक्त कमेटी बैठाकर दोनों पक्षों को बुला कर समझाया जाए।
कांसापुर की राजो देवी ने बिजली के कनैक्शन सम्बंधी शिकायत रखी जिस पर बिजली अधिकारी ने बताया कि जो भी बकाया बिल परिवादी ने देना है, वह उसको जमा करवाए। बिजली का कनैक्शन दे दिया जाएगा। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में गुगलों गांव के जीत राम ने सिंचाई विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके खेतों में पाइप लाइन नहीं दबाई गई है जबकि उनके पड़ोस के खेतों में दबाई जा चुकी है। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धान कटने के तुरंत बाद परिवादी के खेत में पाईप लाईन बिछा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका भतीजा जो कि तहसीलदार सरस्वती नगर के पास स्टेनो है वह उनके मामलों में दखल दे रहा है। इसके लिए मंत्री ने डीआरओ व कमेटी के सदस्य की एक कमेटी बनाई जिसको जांच करने के निर्देश दिए गए।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में राजिन्द्र पुत्र सुखबीर ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने बारे, मुकारमपुर के अबदुल जबार ने टायरों की फैक्ट्री को बंद करने बारे, नाहरपुर वासी सोशिन्द्र व अन्य ने पुलिस सम्बंधी शिकायत के परिवाद पर मंत्री ने संज्ञान लिया।  इसके अलावा मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति के एजेंडे के अतिरिक्त जनता की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।

ये रहे उपस्थित

यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, एसपी गंगाराम पूनिया, एडीसी आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया, एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र शर्मा, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, सीटीएम पीयूष गुप्ता, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व सुरेन्द्र बनकट सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।