Yamunanagar News : काम के नाम पर पटवारी को दी रिश्वत मंत्री ने पटवारी को सस्पैंड करने के दिए निर्देश

0
144
The minister gave instructions to suspend the Patwari
(Yamunanagar News) यमुनानगर। मंत्री जी, मै बहुत परेशान हूं, घरवाला शराब पीकर मुझे पीटता है, मेरी छोटी सी बेटी है अब मायके में रह रही हूं, मायके वाले बहुत गरीब है गुजारा नहीं चलता, कुछ ससुराल पक्ष से मिल जाए, इसके लिए कई महीनों से कोशिश कर रही हूं, पति के नाम कुछ पैतृक जमीन है उसका हिस्सा मिल जाए इसके लिए इंतकाल करवाना चाहती थी, छछरौली के पटवारी ने गरीब पिता से रिश्वत के रूप में इंतकाल के नाम पर करीब 2000 रुपये भी ले लिए परंतु इंतकाल करने में काफी चक्कर कटवाए। महिला की बात सुनकर जहां जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारीगण, समिति के सदस्यगण ही नहीं परिवहन मंत्री आसीम गोयल भी मजबूर महिला की दास्तान सुनकर दंग रह गए। उन्होंने पटवारी की हरकत को देखते हुए तुरंत डीसी कैप्टन मनोज कुमार को दोषी पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए वहीं संबंधित तहसीलदार की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात मंत्री ने कही।
वाक्या था, जिला सचिवालय  के सभागार में वीरवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए एक मुसिम्बल गांव की विवाहिता का। जैसे ही महिला ने अपनी बात रखी तो उनकी बात को जायज ठहराते हुए मंत्री ने ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त आदेश देने की बात कही और छछरौली के एसडीएम को कहा कि  उनकी कोर्ट में यह मामला है, इसका तथ्य के आधार पर तुरंत निपटान करें ताकि पीड़ित को समय पर  न्याय मिल सकें।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 18 परिवाद रखे गए थे जिनमें से मंत्री ने 5 को लंबित रख दिया और 13 का निपटान कर दिया। बैठक में सुंदर नगर वासी जितेंद्र कुमार की शिकायत थी कि उनकी दुकान का बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है जिसके कारण उनका बिजली का कनेक्शन कट गया है। कनेक्शन लेने गए तो देने से जवाब दे दिया, इस पर बिजली अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सुरेन्द्र कुमार के नाम कनेक्शन था बिजली का बिल न भरने के कारण उसे काट दिया गया था। अब विभाग द्वारा उनका बिल कर करके 52000 रह गया है जिसकी 3 किस्त बनाई गई है। इससे परिवादी संतुष्ट नजर आया।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में इस्माइलपुर रादौर वासी शेर सिंह ने परिवाद रखा है कि उनके खेतों के सामने पानी की निकासी के लिए पुलिया बनाई गई थी जिससे बरसाती पानी आसानी से निकल जाता था परंतु वहां पर एक व्यक्ति ने फैक्टरी बना दी है और बाउंड्री बना दी है जिसके कारण पुलिया की निकासी बंद हो गई है, पानी की निकासी न होने कारण उनके खेतों में पानी खड़ा हो जाता है जिसके कारण फसल बर्बाद हो जाएगी। मंत्री ने संज्ञान लिया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 2 महीनों में इस पुलिया का कोई समाधान ढूंढे।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बाडी माजरा के राजबीर सिंह ने परिवाद रखा कि उनके बेटे पिंटू की एक आंख खराब है जब वह मैडिकल बनवाने जाते है तो 30 प्रतिशत बनाया जाता है। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिंटू की एक आंख बिल्कुल ठीक है और दूसरी आंख भी केवल 30 प्रतिशत ही खराब है तो इनका ज्यादा मैडिकल नहीं बन सकता। मंत्री ने उपायुक्त व सीएमओ को कहा कि यह गरीब व्यक्ति है, इससे व्यक्तिगत मिलकर इसकी सहायता की जाए। उन्होंने बच्चे के माता -पिता से पूछा कि यदि उन्हें कोई डाक्टरी उपचार या पढ़ाई में कोई दिक्कत हो तो वह उसे पूरा करने के लिए तैयार है।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव इशोपुर निवासी जनार्दन ने शिकायत की कि उनके खेतों के आस-पास फैक्टरी लगी है जिससे भारी मात्रा में कचरा निकलता है, जीना बेहाल हो गया है इसे बंद करवाया जाए। प्रदूषण अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया गया है जल्द ही इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

एजेंडे के परिवाद सुनने के बाद मंत्री ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका हल किया।

इन विभागों के रखे गए परिवाद

आज की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस से सम्बंधित 4 मामले थे जिनमें से 2 का निपटान हो गया है। उन्होंने बताया कि  1 परिवाद एसडीएम जगाधरी से, 1 परिवाद नगर निगम से , 1 परिवाद  सिविल सर्जन,1 परिवाद  बिजली निगम, 2 परिवाद सिंचाई विभाग, 2 परिवाद  पब्लिक हेल्थ, 1 परिवाद  कृषि विपणन बोर्ड, 2 परिवाद खनन विभाग, 1 परिवाद प्रदूषण बोर्ड, 1 परिवाद  राजस्व अधिकारी से सम्बंधित थे।

ये परिवाद रहे पेंडिंग

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एसडीएम जगाधरी से सम्बंधित 1 परिवाद , पुलिस से सम्बंधित 2 परिवाद, 1 परिवाद राजस्व विभाग, 1 परिवाद खनन विभाग से संबंधित परिवाद पेंडिंग रखे गए है। ये रहे उपस्थित यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, डीसी कैप्टन मनोज कुमार,एसपी गंगाराम पूनिया, एडीसी आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया, एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र शर्मा, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।