Yamunanagar News : दुकान में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से पाया काबू

0
142
Yamunanagar News : दुकान में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से पाया काबू
दुकानों में उठती आग की लपटें
  • धीरे-धीरे दो दुकानों को लिया आग ने चपेट में, तीसरी दुकान बची
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर पाया काबू

प्रभजीत सिंह लक्की । यमुनानगर । यमुनानगर की छोटी लाइन स्थित देर रात अचानक एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूर से ही उठती हुई दिखाई दे रही थी। आग की लपटों को उठते देख स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने में जुट गए। हालांकि आग एक साथ दो बड़ी दुकानों में थी और दुकान का शटर खोलने में काफी दिक्कत आ रही थी। धीरे-धीरे आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि कोई भी आग के पास जाने को तैयार ही नहीं था।

ऐसे में आग को बुझाने के चक्कर में दुकान का मालिक भी पहली मंजिल से नीचे गिर गया,जिसको गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालांकि आग साथ लगे बिजली के खंभे तक भी पहुंच गई। गनीमत यह रही कि आग बिजली के खंबे पर लगी तारों पर नहीं लगी, नहीं तो कोई भयानक हादसा भी हो सकता था।

आग का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि जांच में क्या निकल कर सामने आता है। हालांकि इन दुकानों में आग लगने से बड़े नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग शुरूआती दौर में एक बैग की दुकान में लगी थी और इसके बाद पास की दुकान, जिसमें बैग और जूते थे,वहां तक पहुच गई थी। वहीं तीसरी दुकान जो कि एक बड़ी दुकान मानी जा रही थी।

वह दुकान किताबों की थी, लेकिन समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, ताकि आग दुकान के अंदर तक न जाए। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। जांच के बाद ही सामने आ पायेगा कि दुकानों में आग लगने से कितना नुक्सान हुआ है। आग इतनी अधिक थी कि साथ लगती चौहान पेपर की दुकान को भी काफी नुक्सान पहुंचा है।

Ambala News : केंद्रीय विद्यालय-2 में अटल ट्रिंकलिंग प्रयोगशाला के परियोजना कार्य विषय पर प्रदर्शनी आयोजित