Yamunanagar news : देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों की शहादत को याद रखना चाहिए : बंचल

0
62
The martyrdom of revolutionaries for the freedom of the country should be remembered: Banchal
ध्वजारोहण करते दी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन धर्म सिंह बंचल

(Yamunanagar news)  यमुनानगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड यमुनानगर में बैंक के चेयरमैन धर्म सिंह बंचल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर चेयरमैन धर्मसिंह बंचल ने कहा कि किसी भी देश का तिरंगा उस देश की शान होता है। इसलिए हमें देश के झंडे के लिए अपने प्राणों के बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हमे यह आजादी ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई है, इसके लिए अनेकों क्रांतिकारियों की शहादत के बाद ही हमें यह आजादी प्राप्त हुई है। इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए। वहीं देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों की शहादत को हमे याद रखना चाहिए। देश की आजादी में किसान वर्ग ने भी अहम भूमिका अदा की है। यदि किसान न होता तो देश एक एक दाने की तरस जाता। इसलिए जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद किया जाता है। इस अवसर पर बैंक के जीएम सुभाष बिश्रोई, फील्ड ऑफिसर मनीष कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।