(Yamunanagar News) साढौरा। पांच दशक पहले बने और वर्तमान में ऊबड़-खाबड़ हो चुके मेन बाजार का 97.63 की लागत से नगरपालिका द्वारा नवीनीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। नगरपालिका की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने मंगलवार को नारियल फोड़ कर इस काम का शुभारंभ किया। इस दौरान सचिव भम्बूल सिंह्र, वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सैनी, पार्षद सजल सेठ, नायब सैनी, सरजीवन, गोपाल सिंह, संगीता ठुकराल व सुनीता सैनी भी मौजूद थे। शालिनी शर्मा ने बताया कि प्रह्लाद पान की दुकान से लेकर दिल्ली कांपलैक्स तक के इस 55 फुट चौड़े बाजार को आरसीसी से बनाया जाएगा।
दोनों तरफ नाले बनाने के अलावा यहां डेकोरेटिव लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कच्चा बाजार की सड़क के अलावा बिजली निगम कार्यालय के पीछे से गुजर रहे नाले पर रेहड़ी मार्केट विकसित की जाएगी। देवेन्द्र सैनी ने बताया कि समस्त कस्बे में सामान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर कुछ लोगों ने नए बनाए जा रहे मेन बाजार में डिवाईडर बनाने के अलावा यहां से अवैध कब्जों को स्थाई तौर पर हटाने की मांग की। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमत जैन, नवीन भसीन, पूर्व नगरपालिका प्रधान प्रेम भसीन, मुकेश गर्ग व राघव गर्ग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त