Yamunanagar News : ग्रीन पार्क के मुख्य द्वार का हुआ उद्घाटन, लोगों ने जताई खुशी

0
84
The main gate of Green Park was inaugurated, people expressed happiness

(Yamunanagar News) यमुनानगर। वार्ड नंबर 9 में स्थित ग्रीन पार्क के मुख्य द्वार का दीपावली के शुभ अवसर पर सीनियर सिटीजन जगदीश मित्र दत्ता, ओम प्रकाश भाटिया एवं सुरेंद्र आनंद ने उद्घाटन किया। दत्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही हम सेहतमंद रह सकते हैं।

हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर के साथ-साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें। ग्रीन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान दविंदर मेहता, पूर्व प्रधान विनोद सेठी एवं सुभाष दत्ता ने बताया कि संगठन द्वारा नगर निगम प्रशासन को पार्क का मुख्य द्वार बनाने व अन्य सुविधा मुहैया करवाने को लेकर मांग पत्र दिया गया था।

जिसके चलते निगम प्रशासन ने साढे चार लाख रुपए पास किए थे। इस राशि के तहत जहां पार्क के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य हुआ। वहीं पार्क में रंग रोगन, टाइलों की रिपेयर , नए बेंच एवं डस्टबिन लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रंग रोगन व रिपेयर का कुछ कार्य रह गया है जो दीपावली के बाद पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्क को और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा आम जान की सुविधा के लिए पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र दिया गया था। आशा है कि पार्क में चल रहा यह कार्य पूरा होने के बाद उक्त मांग पत्र में जिन सुविधाओं को मुहैया करवाने का आग्रह किया गया था उस पर भी कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के जेई अभिषेक शर्मा ने भी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को अधूरे रह गये कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे और आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आगामी कार्यों की कार्रवाई आरंभ करवा दी जाएगी। मौके पर डॉक्टर हर्ष शर्मा, राजकुमार नैयर ,नरेश मेहता,स्वर्ण सिंह, सुरेंद्र वर्मा,जगमोहन डल, अशोक मक्कड़, ओम प्रकाश कपूर संजय मित्तल, धीरपाल सिंह सैनी, लाखनसिंह एवं सुरेंद्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा