(Yamunanagar News ) रादौर। गांव टोपरा खुर्द में दुर्गाष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को माता काली देवी की मूर्ति स्थापना की गई। स्थापना से पूर्व ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की।
सरपंच दविंद्र सिंह व नंबरदार तेजपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर सरपंच दविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में माता काली देवी की मूर्ति की स्थापना की गई है।
जिसमें ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा है। सभी की सुख शांति व भाईचारे की कामना को लेकर माता रानी से प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर नंबरदार तेजपाल सैनी, सरपंच दविंदर सिंह, मंजीत सिंह, निर्मल, लवली, पाल सिंह, गजे सिंह, सुनील, धर्मपाल, कुलदीप, परमजीत, जागीर सिंह, मोंटी, सोनू, राजिंदर, गोपाल, बंटी, संदीप, मिंटू, मायाराम, रोशन लाल, बरखा राम, राम, ज्ञान चंद, जसबीर, रविंदर, शिव कुमार, कृष्ण, जतिन, विशाल, विकी, सुभाष, बेगराज, नरेश, राजेश, रामकुमार, सुरेश, टिंकू, नोनो, जोगिंदर सिंह, परवीन नवीन, अर्जुन, अभिषेक, ऋषिपाल, सतीश आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित