Yamunanagar News : कलश यात्रा से मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत

0
68
कलश यात्रा से मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत
कलश यात्रा से मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत

(Yamunanagar News) साढौरा। शामपुर मार्ग पर स्थित प्राचीन सिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा 24 जनवरी को स्थापित होने वाली राम दरबार की मूर्तियों के समारोह के उपलक्ष्य में निकाली गई। इस दौरान मूर्तियों की नगर परिक्रमा भी की गई।

खेड़ा मंदिर से होती हुई यह कलश यात्रा वापस मंदिर पर संपन्न हुई। कलश यात्रा में हेमंत वर्मा, मुकेश वर्मा, हर्ष आनंद, रामकुमार शर्मा व मुकेश अदलखा भी शामिल रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की मूर्तियों के भव्य दर्शन किए। हंसराज डांग ने बताया कि राम दरबार की स्थापना स्वर्गीय दिनेश वर्मा के परिवार की ओर से करवाई जा रही है।

22 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी

जबकि 23 जनवरी को श्री रामायाण पाठ आरंभ होगा। 24 जनवरी को श्री रामायाण पाठ संपन्न होने पर श्री रामदरबार की स्थापना के बाद हवन व भंडारा आयोजित होगा। यह सभी अनुष्ठान पडित बंटी शर्मा व आशा राम द्वारा संपन्न करवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश