Yamunanagar News : कलश यात्रा व पूजन से हुई मूर्ति स्थापना समारोहों की शुरूआत

0
152
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना The idol installation ceremonies started with the Kalash Yatra and worship
कलश यात्रा निकालती हुई महिलाएं
(Yamunanagar News) साढौरा। नगरपालिका पार्क में स्थित धर्म जागरण केन्द्र में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में गुरुवार से तीन दिवसीय पूजन शुरू हुआ। इस उपलक्ष्य में बुधवार देर शाम को कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का विनाश हो, जय श्री राम, जय बजरंगबली समेत अन्य जयकारे से क्षेत्र मे भक्तिमय माहौल बना रहा।  मंदिर समिति के संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि कलश यात्रा में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख तौर पर नगरपालिका की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा भी शामिल रही।
मंदिर प्रांगण से शुरू हुई कलश यात्रा खेड़ा मंदिर व बाजार समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंची। उन्होंने बताया कि धर्म जागरण केंद्र का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति सनातनियों को जागरूक करना है। सप्ताह के हर मंगलवार को धर्म जागरण केंद्र में मिलन कार्यक्रम होगा। जिसके माध्यम से लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया जाएगा। 14 जुलाई को दोपहर चार बजे भव्य कलश रथ एवं निशान साहिब भगवा यात्रा सरस्वती स्कूल से आरंभ होगी। इस मौके पर पार्षद संगीता ठुकराल, मंगत राम सैनी, नरेश बख्शी, गुलशन घई, सुषमा शर्मा, नीलम, कमलेश खुराना व डॉली कालड़ा भी मौजूद रही।