Yamunanagar news : किसानों के मान सम्मान को झुकने नहीं दिया जाएगा, कोई भी अधिकारी किसान के साथ बदतमीजी करेगा तो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी : सुभाष गुर्जर

0
145
The honor of farmers will not be allowed to bow down: Subhash Gurjar
(Yamunanagar news) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन जिला स्तर के सैकड़ो पदाधिकारीयो ने आज सतपाल मानकपुर हलका अध्यक्ष साढौरा की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड के एसई कार्यालय मे धरना दिया। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि आज पूरा जिला के पदाधिकारी हर ब्लॉक से एसई कार्यालय में पहुंचे। गुर्जर ने कहा कि अगर आज किसान परेशान है या  किसानों के साथ बदतमीजी होती है तो वह बिजली विभाग का कार्यालय है।
उसी को लेकर आज उन्होंने यहां धरना दिया और एसई कार्यालय का गेट 1घंटे तक बंद रखा। गुर्जर ने बताया कि किसानों के ट्यूबवैलों पिछले लगभग एक वर्ष पहले के कनेक्शन आज तक नहीं दिए गए और 10 हॉर्स पावर की मोटर वाले किसानों को धक्के से सोलर का कनेक्शन दिया जा रहा है और किसान मजदूर के जो डेरे हैं उनमें बिजली की सप्लाई आदि के बारे में भी किसानों के लिखित 10मुद्दों पर एसई के साथ बातचीत हुई।मौके पर जिले के सभी एसडीओ मौजूद रहे। जिस पर एसई पुनीत कुमार ने कहा कि अगर जो काम मेरे लेवल का है उसको मैं जल्दी करा दूंगा और जो सरकार के लेवल का उसको मैं लिखकर भेज दूंगा।
गुर्जर ने कहा कि एसडीओ सुमित डांडा जो जिसका किसानों के प्रति रवैया ठीक नहीं था। उसमें भी आज सभी किसानों के बीच बैठकर कहा कि किसान मेरे भाई है मै भी किसान का बेटा हूं और मेरे कार्यालय में हर किसान को मान सम्मान दिया जाएगा और एसई ने सभी किसानों को विश्वास दिलाया कि जिला के किसी भी कार्यालय में किसानो के साथ बदसलूकी नहीं की जाएगी।गुर्जर ने कहा कि अगर किसी भी सरकारी कार्यालय में किसान को मान सम्मान नहीं दिया गया तो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके महेंद्र चमरौडी मंडल उपाध्यक्ष,सुभाष शर्मा जिला प्रभारी,दिलबाग ताहरपुर उपाध्यक्ष,स.रविंद्रपाल महासचिव,जगतार रानीपुर,सुभाष हरतोल प्रधान बिलासपुर,अशोक डांगी प्रधान रादौर,बीरसिंह संधू प्रधान रंजीतपुर,सुखदेव सलेमपुर प्रधान छछरौली जनक पांडो प्रधान सडौरा बजिंदर राणा गोलनी प्रधान सरस्वतीनगर साहिल सेतिया दलबीर कैल करण चानना मदनलाल कांजनु जसपाल,बलविंदर नौशेरा धर्मवीर अमलोहा,स. मनमोहनसिंह औजला नयाब सलेमपुर,राहुल गुर्जर मडोंली,उदय सिंह कुजंल स.कुलदीप कुजंल आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।