Yamunanagar News : सरकार ने अंतोदय परिवारों व पिछड़ा वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई अनेक योजनाएं : निश्चल चौधरी 

0
93
The government has launched many schemes for the welfare and upliftment of the backward classes
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लाकड,लेदा खादर, शिवपुरी सोसाइटी जगाधरी आदि विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए बताया की भाजपा सरकार ने अंतोदय परिवारों व पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। सरकार का प्रयास रहा है कि अंतोदय परिवार व पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर के हक मिलें। इस दिशा में सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप विकास का लाभ उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जो किन्ही कारणों से पिछड़े रह गये थे।

बिना पर्ची-बिना खर्ची की वजह से आज गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में लग रहे हैं अधिकारी : निश्चल चौधरी

भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोग बहुत लंबे समय से क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, सरकार ने हाल ही में लोगों की मांग को पूरा करते हुए क्रीमीलेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा, पिछड़े वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है, भाजपा सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट पर युवाओं को नौकरियां मिली हैं। आज गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में अधिकारी लग रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र आदि में आ रही दिक्कतों को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। परिवार पहचान पत्र के लिए जिला मुख्यालय  व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं जिनमे इन त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के लिए भलाई के लिए वचनबद्ध है,उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाएं। प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत की ताकत का डंका बज रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बीरम सिंह लाकड,अजैब सिंह, कुलदीप राणा मांडखेड़ी,दर्पण गर्ग, राहुल बंसल,दीपक शर्मा, सुलेख चंद , कृष्ण सैनी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।