(Yamunanagar News) बिलासपुर। प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी देने के लिए के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह को डेरा बाबा लालदास जी कपालमोचन के गद्दीनशीन संत श्री निर्मलदास जी महाराज ने सिरोपा डालकर सम्मानित किया।
पंचकूला में हरियाणा चयन कर्मचारी आयोग कार्यालय पहुंचे संत निर्मलदास जी ने कहा कि प्रदेश के हजारों युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। जिनमें काफी युवा ऐसे हैं जो गरीब घरों से हैं, लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मेहनत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने योग्य युवाओं का चयन करके काफी सराहनीय कार्य किया है। वहीं कार्यालय में पहुंचने पर हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य मास्टर अमर सिंह नंदगढ़ ने संतजी का स्वागत किया। संत निर्मलदास जी ने अमर सिंह को भी सिरोपा डालकर सम्मानित किया।
संत निर्मलदास जी ने हिम्मत सिंह को बताया कि डेरा बाबा लालदास में भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और अपनी योग्यता के आधार पर नौकरियां हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा गुरुघर में अन्य समाजसेवी कार्य भी चल रहे हैं, जिनमें हजारों मरीजों की आंखों के फ्री लैंस डलवाए गए हैं, जरूरतमंद कन्याओं की शादी कराई जाती है।
इसके अलावा यहां हर समय लंगर की व्यवस्था रहती है। इसके अलावा अन्य लोकभलाई के कामों में गुरूघर आगे हैै। हिम्मत सिंह ने संतजी का कहा कि आगे भी इसी तरह योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर