Yamunanagar News : सरकार ने जनता को दिया धोखा : गुरबाज सिंह
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा सरकार ने केवल जनता को धोखा दिया है केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के पिछले 10 सालों के शासन काल में जनता को भी पता चला है कि यह सरकार जुमलेबाजों की सरकार है इसलिए अब जनता का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है। पहले संसद में विपक्ष कमजोर था और पिछली केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जो भी फैसले लिए गए वो जनता के हित में नहीं थे। अब संसद में विपक्ष बहुत मजबूत है और सरकार जो भी गलत निर्णय लेती है विपक्ष मजबूती उसका विरोध करता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरबाज सिंह ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक बड़े नेता है और आज पूरी दुनिया उन्हे देख रही है कि वह किस प्रकार संसद में आम जनता की आवाज बनकर उनके मुद्दो को उठाने का काम कर रहे हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा ने जनता को अंधेरे में रखा और बार-बार काला धन लाने की बात कर रहे हैं। लेकिन 10 सालों के कार्याकाल में काले धन का एक रूपया भी नहीं ला पाए है। जनता को इस भाजपा सरकार को समझने में समय जरूर लगा है लेकिन अब जनता इनकी चालबाजीयों को भले भाती समझ चुकी है।
उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। इस बार जनता कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है देश और प्रदेश में शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है। यह सरकार युवाओं को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। जनता को झूठा लालच दिया जा रहा है। यमुनानगर जिले की बात करें तो कांग्रेस के शासन काल में यहां पर प्लाईवुड व बर्तन उद्योग फलफूल रहा था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद वह पूरी तरह से ठप हो गया है। केन्द्र की मोदी सरकार प्लाईवुड व बर्तन उद्योगों के लिए कोई कारगर योजना नहीं लेकर आई जिससे यहां पर स्थापित उद्योगों का विकास हो सके और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके। सरकार रोजगार देने की बात को तो करती है लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है आपराधी बैखोफ होकर वारदात को अंजाम देते है हालात यह बन चुके है कि जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में हुड्डा की सरकार बनती है तो शहर में एक बड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके और टिविनसिटी को मुख्य शहरों से जोड़ा जा सके। जिले में स्थापित उद्योगों के विकास के लिए नीति बनाई ताकि प्रदेश और जिले का विकास हो सके। यह सब कांग्रेस राज्य में ही हो सकता है।
अब प्रदेश में चुनाव सिर पर है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें। वहीं प्रदेश में कुमारी शैलजा की होने वाली पदयात्रा पर बोलते हुए उन्होने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह संधू, प्रताप सिंह, नसीब सिंह आदि मौजूद थे।