Yamunanagar News : सरकार ने हमेशा किसानों के साथ वादाखिलाफी की- सतपाल

0
146
सरकार ने हमेशा किसानों के साथ वादाखिलाफी की- सतपाल
सरकार ने हमेशा किसानों के साथ वादाखिलाफी की- सतपाल

(Yamunanagar News) साढौरा। सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार करने की बजाए हमेशा वादाखिलाफी करती रही है। लेकिन अब किसान आरपार की लड़ाई के लिए तैयारी कर चुके हैं। भाकियू टिकैत के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने किसानों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली आंदोलन को सरकार ने झुठे वादे करके खत्म करवाया था। जिसकी वजह से सरकार के प्रति किसानों में रोष है। ब्लॉक प्रधान जनक पांडों ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल एक माह से अनशन कर रहे हैं।

किसान नेता डल्लेवाल एक माह से अनशन कर रहे : जनक पांडों 

लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान तक नहीं दे रही हैं। अनशन के कारण उनका स्वास्थय निरंतर कमजोर हो रहा है। उन्होने चेताया कि अगर डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो सरकार इसकी जिम्मेवार होगी। जिला प्रभारी सुभाष शर्मा सबीलपुर ने बताया कि इन्हीं मुद्दों पर विचार करने के लिए 4 जनवरी को टोहाना में किसान महापंचायत होगी। इस बैठक में जसपाल सिंह, मोहम्म्द युनूस, बलविन्द्र सिंह नंबरदार, कर्ण सिंह भोगपुर, भूपिन्द्र, सतीश व जसबीर पांडों भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार