Yamunanagar News : शहर व क्षेत्र में भाईदूज का त्योहार धूमधाम से मनाया

0
92
The festival of Bhai Dooj was celebrated with great pomp in the city and the region
शहर में भाई दूज पर भाई को टीका करती बहन।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर व क्षेत्र में भाईदूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों को टीका कर उनकी लंबी आयु की कामना की। सुबह से ही भाई अपनी बहनो को भैया दूज पर उपहार देने पहुंच रहे है। शहर निवासी संदीस सैनी, साहिल, मोहित कांबोज, मनीष कुमार, राजेश आदि ने बताया कि भाई दूज के अवसर पर वह अपनी बहनों से टीका करवाने के लिए अपने वाहनों व बसो से जाते है।

बसों में भीड़ होने के कारण अक्सर लोग हादसे का शिकार हो जाते है। सरकार को भाई दूज व रक्षाबंधन के अवसर पर अधिक बसे चलानी चाहिए। जिससे किसी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। पंडित रिंकू शर्मा दोहली ने बताया कि भैया दूज पर बहनें अपने भाइयों को टीका करके, उनके लम्बे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं। भाई अपनी बहनों को उपहार प्रदान करते हैं।

भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भातृ द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भैया दूज भारत का एक सबसे प्रमुख और महान त्योहार है, जब बहने अपने प्रिय भाइयों के लिए लंबे समय तक जीवित और समृद्ध जीवन प्राप्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना करती है।

बहने इस दिन भाइयों की पूजा करती है और टीका लगाती है। इसके साथ-साथ बहने भाइयों से उपहार लेती हैं। यह हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे कार्तिक माह की शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है। यह भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन को बढ़ाने के लिए रक्षा बंधन त्योहार की तरह है। इस शुभ दिन की बहनें अपने विशेष भाइयों की भलाई और कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों के प्रति प्रेम दिखाने और उनकी देखभाल करने के लिए अपनी ताकत के अनुसार उपहार पेश करते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा