Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

0
85
The famous inter-state Shri Kapal Mochan will take place from 11 to 15 in Kapal Mochan
  • सोमवार को विधिवत होगा मेला श्री कपाल मोचन का उद्घाटन, मंडल आयुक्त अंबाला गीता भारती होंगी मुख्य अतिथि।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपमंडल अधिकारी बिलासपुर एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने बताया कि उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मेला श्री कपाल मोचन एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्ग दर्शन में मेला श्री कपाल मोचन आदि बद्री के आवश्यक प्रबंधों का काम अंतिम चरण में है। मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने कहा कि श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ।

उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएंगे व पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा। मेले के दौरान नशीली दवाओं व नशीली चीजों की विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी । सारे मेला क्षेत्र की फॉगिंग लगातार करवाई जाएगी।

इस अवसर पर एसडीओ पंचायती राज रणधीर सिंह, मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ कार्तिक चौहान,बिलासपुर के तहसीलदार गौरव सब्बरवाल, नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार साढौरा कुलदीप सिंह,श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल, स्टोर कीपर विकास वर्मा, लिपिक अश्वनी धीमान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता