Yamunanagar News : शादी समारोह में गया परिवार पीछे से घर में लाखों की चोरी

0
125
The family went to a wedding ceremony and lakhs were stolen from their house.

(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहर के पॉश इलाके भी सुरक्षित नहीं है। लगातार शहर के ममॉडल टाऊन में भी चोरी की वारदात हो रही है । शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर के ताले तोड़कर चोरों ने पीछे से लाखो रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, जब परिवार घर आया तो ताले टूटे देखे, इसकी सूचना पुलिस को दी।

पीड़ित के घर में 2018 में भी हुई थी इसी प्रकार चोरी

मॉडल टाउन निवासी नवीन बत्रा ने बताया कि वह रविवार को अपनी रिस्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। जब वह तीन दिन बाद बुधवार को घर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला लगा हुआ। जब ऊपर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर की अलमारियां, बेड, सभी पूरी तरह खांगाल हुआ था। घर से करीब 7 लाख की नगदी, गोलड की चैन, डायमंड की रिंग, गोल्ड रिंग सहित अन्य जेवरात चोर चोरी कर ले गए। इसकी सूचना थाना शहरी नगर पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई मौके पर फोरसिंग टीम को बुलाया गया जिसे आसपास जाकर तथ्य जुटाए। जांच में सामने आया कि चोर गेट के ऊपर से घर में दाखिल गए ओर वारदात को अंजाम देने आए। मॉडल टाउन निवासी नवीन ने बताया कि उनके घर पर 2018 में भी चोरी हुई थी। उसे समय भी चोर लाखों रुपए के जेवरात नगदी चोरी कर ले गए थे। आज तक चोरों का पता नहीं चल फिर से घर में चोरी की वारदात हो गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा