- सुखद वातावरण में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
- मेला कपाल मोचन का हुआ सफल आयोजन
(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि मुख्य प्रशासक मेला कपाल मोचन एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में श्री कपाल मोचन मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न हो गया है।
मेला कपाल मोचन में श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का रखा गया ध्यान
मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं ने तीनों पवित्र सरोवरों में स्नान किया और आस्था की डुबकी लगाई। मेला कपाल मोचन में श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा किए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से मेला कपालमोचन का सफल आयोजन हो पाया।
मेले के उपरांत मेला क्षेत्र की साफ सफाई जारी है और सारे मेला क्षेत्र में फागिंग की जा रही है ताकि मच्छर जनित रोग न फ़ैल सके। मेला से श्रद्धालुओं के जाने के बाद मेला क्षेत्र में फैले कूड़ा करकट को इक_ा कर निस्तारण के लिए कैल कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाया जा रहा है। साफ सफाई का कार्य लगातार तीन-चार दिन से जारी है। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। मेले में आए श्रद्धालुओं ने भी जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में और अधिक सुविधाएं देने का प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया और हम उन प्रयासों में सफल भी रहे हैं। सभी कर्मचारियों,अधिकारियों व पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण रूप से मेले का आयोजन करवाने में सफल रहे। मेले में आए श्रद्धालु अगले साल आने का वादा कर सुखद वातावरण में तीनों पवित्र सरोवरों स्नान कर अपने घरों को लौटे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत