(Yamunanagar News) यमुनानगर। दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट के शुभारंभ पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यमुनानगर में आगमन प्रस्तावित है। उनके आगमन पर तेजली खेल परिसर में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व शहर की सूरत बदलने वाली है। शहर का सौंदर्यीकरण होगा। शहर के सभी मुख्य मार्ग चकाचक होंगे। सड़क किनारे दीवारों की पेंटिंग कर स्वच्छ भारत, स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी व खेलों इंडिया के स्लोगन व संदेश अंकित किए जाएंगे। सड़कों के डिवाइडर, ग्रिल, पुराने स्ट्रीट लाइट पोल, पेड़ पौधों पर पेंट कर चमकाया जाएगा। मुख्य मार्गाें की एंट्री पर वेलकम टू नगर निगम यमुनानगर जगाधरी, आई लव यमुनानगर जगाधरी से लाइट लगे गैंट्री बोर्ड लगेंगे। फूलों व तिरंगा चादरों से शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक ली।

और 14 अप्रैल से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुष सिन्हा ने अभियंता शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुरुक्षेत्र यमुनानगर मार्ग, सहारनपुर रोड, अंबाला रोड, पुराना सहारनपुर रोड, जगाधरी पांवटा मार्ग, रेलवे रोड, गोविंदपुरी मार्ग, जिमखाना क्लब रोड व तेजली स्टेडियम तक आने वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाए। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करें। शहरी क्षेत्र में मार्गाें पर कारपेट बिछाने का कार्य करें। बर्म समतल करें। टूटे हुए डिवाइडर ठीक करें। डिवाइडर व ग्रिल पेंट कराए।

डिवाइडर पर लगे पुराने स्ट्रीट लाइट पोल पर एल्यूमीनियम पेंट कराएं। जो लाइट खराब है, उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। ट्री गार्ड की पेंटिंग व पेड़ पौधों की ट्रिमिंग कराए। सड़क किनारे सरकारी भवनों, अस्पतालों व अन्य भवनों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जाए। मुख्य मार्गाें पर स्ट्रीट लाइट पोल पर लगी तिरंगा लाइट दुरुस्त करें। जहां नहीं है, वहां पर तिरंगा लाइट लगाए। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, निगम अभियंता राजेश कुमार, सीएसआई सुनील दत्त, सीएसआई हरजीत सिंह, शशि गुप्ता आदि मौजूद रहें।

तिरंगा चादर से सजेंगे चौक, मॉडल बनेंगे जिमखाना क्लब मार्ग व वर्कशॉप रोड –

निगम आयुक्त सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आगमन से एक दिन पहले शहर के शहीद भगत सिंह चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य चौकों की फूलों व तिरंगा चादर से सजावट की जाए। जिमखाना क्लब रोड, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड को मॉडल रोड बनाए। इसके लिए मार्गाें को साइकिल ट्रैक, वॉल पेंटिंग व थर्मोप्लास्टिक पेंट से सुंदर सजाए।

तेजली खेल परिसर की चारदीवारी पर बाहर की तरफ स्वच्छता थीम और अंदर की तरफ खेल थीम से वाल पेंटिंग कर सजाया जाए। तेजली स्टेडियम तक लाल द्वारा रोड व तेजली रोड पर भवनों, घरों व दुकानों की दीवारों पर गुलाबी पेंटिंग की जाए। ट्विनसिटी में लगे आई लव यमुनानगर, आई लव जगाधरी ऐक्रेलिक लाइट की जांच करें। जहां खराब है, उन्हें ठीक कराए। शहर के चौक और आयोजन स्थल के नजदीक स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी थीम पर आधारित एक्रेलिक लाइट लगाए। पार्कों व सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी के लोगो और थीम के साथ वाल पेंटिंग कराएं।

अभियान चलाकर शहर से साफ करें सीएंडडी वेस्ट व गंदगी –

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियंता शाखा व सफाई शाखा मिलकर शहर को जीरो वेस्ट बनाए। अभियान चलाकर सीएंडडी वेस्ट और खुले में पड़े कचरे को साफ कराएं। स्ट्रीट वेंडिंग जोन चालू कर उनमें सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करें। शहर में लगे विज्ञापन यूनिपोल पर स्वच्छ यमुनानगर – जगाधरी के बैनर लगाकर लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दें।

इसके अलावा सफाई अधिकारियों को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने निर्देश दिए कि शहर की सभी मुख्य सड़कों, डिवाइडर व किनारों की सफाई कर सुंदर बनाए। अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी, लोडर व अन्य संसाधन लगाकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए। बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाए। व्यावसायिक क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग व डोर टू डोर कचरा उठान में तीव्रता लाए।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें