(Yamunanagar News) यमुनानगर। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अर्थात ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अभियंता व सफाई शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को कैल कचरा निस्तारण प्लांट में डंप हो रहे कचरे का समय पर निस्तारण करने व डोर टू डोर कचरा उठान व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एजेंसी के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि दस दिन के भीतर कचरा उठान के लिए दस टिप्परों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ताकि कचरा उठान व कलेक्शन व्यवस्था और बेहतर हो। इसके अलावा रोजाना ट्रॉमल चलाकर कैल कचरा प्लांट में डंप हो रहे कचरे का निस्तारण में तेजी लाई जाएगी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने संबंधित एजेंसी को कड़े निर्देश दिए कि यदि निर्धारित समय पर कैल प्लांट से कचरा निस्तारण न हुआ तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही टिप्पर न आने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने, कैल कचरा निस्तारण प्लांट से कचरे की प्रोसेसिंग, कचरे का समय पर उठान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने दोनों सीएसआई से उनके वार्डाें से कचरा कलेक्शन की रिपोर्ट मांगी। कैल कचरा निस्तारण प्लांट में डंप हो रहे कचरे की स्थिति जानी। निगम अधिकारियों ने निगमायुक्त को बताया कि कैल कचरा प्लांट से धीमी गति से कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। जिसके चलते कचरा डंप हो रहा है। निगमायुक्त सिन्हा ने इस संबंध में एजेंसी के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने बताया कि उनका एक ट्रॉमल रोजाना आठ घंटे कचरा निस्तारण में लगा हुआ है।
जोन दो का भी कचरा प्लांट में आ रहा है। रोजाना 300 टन से अधिक कचरा प्रोसेस किया जा रहा है। प्लांट में जगह कम होने से दिक्कत आ रही है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने एजेंसी व निगम अधिकारियों को प्लांट में जमा कचरे को पोकलेन या जेसीबी के माध्यम से पीछे कर जगह बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व कचरा उठान पर चर्चा की। सीएसआई हरजीत सिंह व सुनील दत्त ने बताया कि डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने में एजेंसी ने 117 टिप्परों लगाए हुए है।
इनमें से कई बार टिप्पर खराब हो जाता है। ऐसे में कचरा एकत्रित नहीं होने पर एजेंसी पर प्रतिदिन के हिसाब से पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जाता है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने एजेंसी को दस टिप्पर और बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि कहीं कोई टिप्पर खराब हो जाता है तो उसकी जगह उनमें से टिप्पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए भेजा जाए। एजेंसी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि दस दिन के भीतर दस टिप्पर और बढ़ाए जाएंगे। ताकि भविष्य में कचरा कलेक्शन की दिक्कत न हो। मौके पर अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान व सुखविंद्र सिंह, सहायक अभियंता कुलदीप यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, आईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल व भवन निरीक्षक नरेश दहिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर के बाजारों में अब रात को होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…