- कैमरे में दिखे चारों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर धूना, पुलिस को सौंपा
(Yamunanagar News) छछरौली। चुहडपुर कलां गांव में बीती रात चार युवकों ने एक घर में लगे तेल के कोल्हू व चक्की में घुसकर15000 नगद व 10 किलो हल्दी चुरा ली। दीवार के ऊपर तार बाड लगी होने के बावजूद चारों युवक चक्की में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। चारों युवकों की हरकत कैमरे में कैद हो गई। हालांकि चोरी करने से पहले चारों युवकों ने कैमरे के ऊपर कपड़ा ढक दिया था लेकिन उससे पहले एक छत पर बैठकर बनाया गया उनका प्लान भी कमरे में कैद हो गया और पकड़े गए, ग्रामीणों ने उनको पकड़कर धूना और पुलिस के हवाले कर दिया।
चुहडपुर कलां निवासी श्यामलाल ने बताया कि गांव के बाहर उन्होंने तेल का कोल्लू व चक्की लगाई हुई है। चक्की की बड़ी-बड़ी दीवारें उन पर तार बाड की हुई है। बड़ा गेट भी लगाया हुआ है। चोरी चकारी को देखते हुए कैमरे भी लगे हुए हैं। उसके बाद भी गांव के ही कर युवक उनकी दीवारों पर लगी तार बार को फांद कर अंदर घुस गए और ₹15000 नगद और 10 किलो हल्दी चुरा ले गए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिससे वह पहचाने गए चारों युवकों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
श्यामलाल ने बताया कि गांव में नशे का कारोबार करने वाले लोग ही गांव के युवकों को नशेड़ी बना रहे हैं। गांव में प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता जिसके चलते लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।
यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : मुफ्त कानूनी सलाह के लिए न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में फ्रंट ऑफिस स्थापित