Yamunanagar News : दमकल कर्मचारियों की मांगों का नहीं किया जा रहा समाधान

0
73
The demands of firefighters are not being resolved
  • कर्मचारियों में अधिकारी के खिलाफ रोष

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन शाखा गुलाब नगर जगाधरी की मीटिंग दमकल केन्द्र जगाधरी पर संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता शाखा प्रधान विरेंद्र धीमान ने की व संचालन शाखा सचिव रिंकू कुमार ने किया। शाखा प्रधान ने बताया कि दमकल केन्द्र जगाधरी के अधीन दमकल केन्द्र गुलाब नगर मानकपुर, छछरौली, बिलासपुर, सढोरा में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर दमकल केंद्र जगाधरी पर 4 सितंबर से 11 सितंबर तक लगातार 8 दिन धरना दिया गया था। 11 सितंबर को दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा बातचीत करके आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवा दिया जाएगा, लेकिन आज 2 महीने बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया और ना ही दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा कोई बातचीत की गई। इससे साफ जाहिर हो गया है अधिकारी के द्वारा झूठ बोलकर कर्मचारियों के आंदोलन को स्थगित करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की बजाए उल्टा कर्मचारियों को नाजायज नोटिस देकर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। कर्मचारियों की मुख्य मांग छछरौली बिलासपुर के कर्मचारियों का 5 वर्ष के अनुभव आधार पर वेतन व एरियर दिया जाऐ, कर्मचारियो की लगाई गई गैरहाजिरी को ठीक किया जाऐ, फायर स्टेशन जगाधरी पर 5 वर्ष से बंद पडे रेस्ट रूम को खुलवाया जाऐ व अन्य मांगों का दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा जल्द समाधान नहीं करवाया गया तो कर्मचारी दोबारा से आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी दमकल केंद्र जगाधरी, यमुनानगर व लोकल प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया