Yamunanagar News : बारिश में भी जारी रहा निगम का सफाई अ​भियान, नालों से किया कचरा साफ

0
198
The corporation's cleaning campaign continued even in the rain garbage was cleaned from the drains
(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में बेहतर रैंक पर लाने के लिए नगर निगम का सफाई अभियान बुधवार को बारिश में भी जारी रहा। दोनों जोन में दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ सभी सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जहां मार्गाें व कॉलोनियों में सफाई कर कचरे का उठान किया। वहीं, डोर टू डोर कचरा उठान भी जारी रहा। बारिश के चलते जलभराव न हो, इसके लिए ​निगम कर्मचारी नालों में फंसे कचरे का साफ करते रहे।

नालों से पानी की निकासी कर शहर में नहीं होने दिया जलभराव

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर यह सफाई अ​भियान दोनों जोन के हर वार्ड में चलाया गया। सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में एसआई अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज व अन्य सफाई निरीक्षकों ने एक से 11 वार्ड की सभी कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था जांची। जहां गंदगी फैली हुई थी, उसे साफ कराया गया। जिन नालों के चेंबर में गंदगी फंसी हुई थी, उसे निकालकर पानी की निकासी कराई गई। हर वार्ड के मुख्य मार्गाें को साफ किया गया। इसी तरह जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, बिट्टू, सतबीर, सुमित बैंस, सुशील, सुमित लाठर व कृष्ण कुमार ने अपने अपने वार्डाें में सफाई कर्मियों की हाजिरी जांची और गंदगी को साफ कराया। साथ ही नालियों व नालों की भी गहनता से सफाई कराई गई। नालों के चैंबर व जालियों में फंसे कचरे को साफ किया गया। इस दौरान अ​धिकारियों ने डोर टू डोर कचरा उठान की व्यवस्था के बारे में भी लोगों से फीडबैक ली और उन्हें निगम के वाहन में ही कचरा डालने की अपील की। उन्होंने शहरवासियों को जागरूक किया कि वे खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले वाहन में कचरा डालें। गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए।