(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी कड़ी में निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम की टीम ने अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव के मार्गदर्शन में संत निरंकारी भवन में आयोजित सत्संग में निरंकारी अनुयायियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने की अपील की। साथ ही उन्हें अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक देने के प्रति जागरूक किया। ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल पर सिटीजन फीडबैक देने की प्रक्रिया बताई और उन्हें सकारात्मक फीडबैक देने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों अनुयायियों ने सिटीजन फीडबैक देने का आश्वासन दिया।

सैकड़ों अनुयायियों ने सिटीजन फीडबैक देने का दिया आश्वासन

शशी गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सभी शैक्षणिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आम जनता का निरंतर सहयोग मिल रहा है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है। इनके सहयोग से सिटीजन फीडबैक में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी निरंतर प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन से अपील है कि वह स्वच्छ भारत मिशन की साइट पर जाकर या sbmurban.org/feedback लिंक पर ज्यादा से ज्यादा फीडबैक दें। गुप्ता ने बताया कि जल्द ही स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम यमुनानगर-जगाधरी में आने वाली है। वह घरों, दुकानों पर जाकर नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर आम जनता से जानकारी लेगी।

इसके साथ स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम स्लम एरिया, स्कूल, कॉलेज, बल्क वेस्ट जरनेटर, जलाशय, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सार्वजनिक शौचालयों, पार्कों, स्ट्रीट वेंडिंग जोन, लैंडफिल साइट्स, स्टॉर्म वाटर ड्रेन और पर्यटक स्थल आदि स्थानों का निरीक्षण करेगी। सभी स्थानों के अलग अलग अंक है। अंकों के आधार पर शहर को रैंकिंग दी जाएगी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सभी शहरवासियों से अपील की कि हर नागरिक अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में सहयोग दें। खुले में गंदगी न फैलाए। पार्काें को सुंदर बनाने में सहयोग दें, ताकि नगर निगम को बेहतर रैंक प्राप्त हो। मौके पर संत निरंकारी मिशन के संयोजक बलदेव सिंह, क्षेत्रीय संचालक विक्रम गांधी, संचालक राम रत्न, नीलम, संदीप ओबेरॉय, जेके नारंग, जगजीत बांगा, कविता, बबीता, साहिद, प्रतीक, आरती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स