(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगम जहां लोगों को शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के प्रति जागरूक कर रहा है। वहीं, खुले में गंदगी डालने वालों पर सख्ती अपनाए हुए है। खुले में गंदगी फैलाने पर नगर निगम की टीम ने सोमवार को रेलवे रोड स्थित कावेरी होटल संचालक का चालान किया और उससे चालान राशि वसूली। होटल द्वारा होटल के बाहर खुले में गंदगी फैलाई हुई थी।

होटल के बाहर की फैलाई हुई थी गंदगी, निगमायुक्त के निर्देशों पर की कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में एसआई सुशील कुमार, शशी, धर्मवीर व होमगार्ड के जवानों की टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर रेलवे रोड पर निरीक्षण करने निकली। इस दौरान निगम की टीम को कावेरी होटल के बाहर गंदगी फैली हुई मिली। जांच करने पर पता चला कि यह गंदगी होटल कर्मियों द्वारा फैलाई हुई थी। निगम ने इस बारे में होटल संचालक से बातचीत की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर सीएसआई सुनील दत्त ने होटल का मौके पर चालान किया। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर खुले में गंदगी फैलाने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध कचरा प्वाइंट को नगर निगम खत्म कर रहा है।

कचरा प्वाइंट बंद करने के बाद वहां पोस्टर, गमले, बैंच लगाए जा रहे हैं। फिर भी यदि इन स्थानों पर कोई कचरा डालेगा तो उस पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने शहरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को अव्वल स्थान पर लाने के लिए सहयोग करें। खुले में गंदगी न डाले। कचरा डालने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें। सुखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन में डाले। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन