Yamunanagar News : निगम ने करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, कई परियोजनाओं की हुई शुरुआत

0
115
निगम ने करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, कई परियोजनाओं की हुई शुरुआत
निगम ने करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, कई परियोजनाओं की हुई शुरुआत

(Yamunanagar News) यमुनानगर। साल 2024 में नगर निगम ने शहरवासियों को करोड़ों रुपये के विकास कार्याें की सौगात दी। इनके अलावा करोड़ों के विकास कार्य शुरू करवाए गए। शहर की सुंदरता के लिए कई स्थानों पर जगमगाती लाइटों से बने आई लव यमुनानगर व जगाधरी लगाए। वहीं, कई पार्कों का सुंदरीकरण किया गया। शहर की सफाई व्यवस्था में पहले से सुधार हुआ। वहीं, कई नई परियोजनाओं को गति मिली।

गधौली समेत कई स्थानों पर बने सामुदायिक केंद्र, चांदपुर ऑटो मार्केट का निर्माण हुआ पूरा

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि इस साल नगर निगम द्वारा दो करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से गधौली में बने सामुदायिक केंद्र, बूड़िया सामुदायिक केंद्र, तेजली सामुदायिक केंद्र, चांदपुर ऑटो मार्केट, अग्रसेन चौक से जगाधरी बस स्टैंड तक दोनों तरफ फुटपाथ व बर्म, सेक्टर 18 की मुख्य सड़क, कई वार्डाें में ड्रेनेज सिस्टम, नव स्वीकृत कॉलोनियों में करोड़ों की लागत से पक्की गलियों समेत हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इनके अलावा हर वार्ड में पक्की सड़कों व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कराया गया। सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर बनाई गई। अब हर घर से डोर टू डोर वाहन द्वारा कचरा एकत्रित किया जा रहा है।

शहर के कई मार्गों पर सड़क किनारे बर्म व फुटपाथ बनाए, ड्रेनेज सिस्टम, नव स्वीकृत कॉलोनियों का किया विकास

रात के समय व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा कलेक्शन हो रहा है। हर पार्क को पहले से सुंदर बनाने का कार्य किया गया। पार्कों की हरियाली बढ़ी है, सैर व घूमने के लिए पार्काें में फुटपाथ बने है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में सुधार के लिए हर वार्ड में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। हर शहरवासी की सुगम राह के लिए नगर निगम क्षेत्र में सड़कों, गलियों व नालियों का निर्माण किया है। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का नगर निगम प्रयासरत है। आने वाले साल में कई नई परियोजनाओं की शहरवासियों को सौगात मिलेगी।

ओपन एयर थिएटर, तीन मुख्य मार्गाें के सुंदरीकरण, 41 हजार एलईडी लाइट लगाने का कार्य हुआ शुरू

इन परियोजनाओं की हुई शुरुआत – नगर निगम द्वारा दो दिसंबर को सेक्टर-17 में 52.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओपन एयर थिएटर एवं ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू कराया गया। 18 माह में यह ओपन एयर थिएटर एवं ऑडिटोरियम बनकर तैयार होगा। निगम के सभी वार्डों में 41 हजार एलईडी लाइट लगाने के कार्य भी इसी माह शुरू किया गया। कुछ ही माह में सभी वार्डाें में एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूरा होगा। शहर की तीन मुख्य सड़कों के सुंदरीकरण के कार्य की भी शुरुआत की गई है। लगभग सात करोड़ की इस परियोजना के तहत शहर के जिमखाना क्लब रोड, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक, मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक मार्ग का सुंदरीकरण किया जाएगा। इनके अलावा हाल ही में स्वीकृत हुई 96 कॉलोनियों में से कुछ कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू करवाए गए। नगर निगम कार्यालय के भवन के लिए लघु सचिवालय के नजदीक जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही निगम कार्यालय बनाने का भी कार्य किया जाएगा।

शहर का प्रदूषण कम करने को मिली एंटी स्मॉग गन –

शहर में वायु प्रदूषण कम के लिए नवंबर माह में नगर निगम ने एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव करना शुरू किया। इससे शहर के वातावरण से काफी मात्रा में प्रदूषण कम हुआ और लोगों को राहत की सांस मिली। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने 21 नवंबर को एंटी स्मॉग गन को शहर की सड़कों पर रवाना किया गया। इससे लघु सचिवालय रोड, अंबाला रोड, रेलवे रोड, छछरौली रोड, गोविंदपुरी रोड, वर्कशॉप रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों पर पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव किया गया।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार