Yamunanagar News : सूखा व गीला कचरा डालने को निगम ने महिलाओं को दिए हरे व नीले रंग के डस्टबिन

0
58
सूखा व गीला कचरा डालने को निगम ने महिलाओं को दिए हरे व नीले रंग के डस्टबिन
सूखा व गीला कचरा डालने को निगम ने महिलाओं को दिए हरे व नीले रंग के डस्टबिन

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर आठ में मॉडल टाउन के निजी होटल में स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर निगम द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को सूखे व गीले कचरे को अलग अलग करने के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सूखा व गीला कचरा अलग अलग डालने के लिए नीले व हरे रंग के डस्टबिन वितरित किए गए।

स्वच्छता पर हुई कार्यशाला में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं में जगाई स्वच्छता की अलख

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में सीएसआई सुनील दत्त, स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा व एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने के बारे में समझाया। साथ ही लोगों को गीले कचरे से खाद बनाने के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्हें गीले कचरे से खाद बनाने और ठोस कचरे को खुले व नालियों में न बहाकर डोर टू डोर आने वाले वाहन को देने के लिए जागरूक किया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपने शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सहयोग देने की अपील की। निगम अधिकारियों ने महिलाओं को गीले, सूखे और ई-वेस्ट को सही तरीके से निपटान के लिए जागरूक किया।

नगर निगम ने मॉडल टाउन के निजी होटल में स्वच्छता पर कार्यशाला का किया आयोजन

सिंगल टाइम यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने और शॉपिंग के लिए घर से थैले लेकर जाने का भी आह्वान किया गया। लोगों को अपने मोबाइल में स्वच्छ हरियाणा एप डाउनलोड कर सफाई व अन्य समस्याओं का समाधान करना सिखाया। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक होकर नगर निगम को सहयोग कर रहे है।

लोगों की सोच बदल रही है और वे सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को दे रहे है। जो लोग अभी भी सूखा व गीला कचरा करके निगम के वाहन को नहीं देते, वे भी कचरा अलग अलग करने की आदत डाले और शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। तभी हमारा शहर भारत का सबसे साफ और सुंदर शहर बनेगा। मौके पर सफाई निरीक्षक सुशील कुमार, रणबीर, राकेश तेजली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी कैप्टन मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट