Yamunanagar News : विशेष अ​भियान चलाकर निगम ने शहर के मुख्य मार्गाें को किया साफ

0
213
The corporation cleaned the main roads of the city by running a special campaign
स्वच्छता अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर की सफाई करते निगम कर्मी।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम विशेष अ​भियान चलाकर शहर की गंदगी साफ कर रहा है। नगर निगम की हर वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई की जा रही है और डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहनों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। वहीं, लोगों को खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम ने विशेष अ​भियान चलाकर शहर के मुख्य मार्गाें की सफाई की। मुख्य मार्गों के डिवाइडर व सड़क किनारे पर उगे घास, कचरे, गंदगी व मिट्टी को साफ कर सड़कों को चमकाया गया।

डिवाइडर व सड़क किनारों उगे घास, मिट्टी व गंदगी को किया साफ

शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम के दोनों जोन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में हर वार्ड में यह अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को विशेष अ​भियान चलाकर सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में जगाधरी रोड, रेलवे रोड, छछरौली रोड व अन्य मार्गाें की सफाई की गई। इधर, सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने जोन दो में रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड व अन्य मार्गाें को साफ किया गया। इस दौरान मुख्य मार्गाें के डिवाइडर व सड़क किनारों पर जमा गंदगी, घास, कचरा मिट्टी साफ किया गया। इसके अलावा दोनों जोन में सफाई अधिकारी शहरवासियों को जागरूक कर रहे है। उन्हें खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले वाहन में कचरा डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हर वार्ड की हर कॉलोनी में अभियान चलाकर सफाई की जा रही है।

शहर को सुंदर बनाने में शहरवासी भी करें सहयोग –

सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि शहर के सभी मार्गाें को सुंदर व चकाचक बनाने के लिए हर मार्ग के डिवाइडर व सड़क किनारे साफ किए जा रहे है। जहां घास उगा है, उसे भी साफ किया जा रहा है। लोगों को भी समझाया जा रहा है कि गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत निगम द्वारा ऐसे स्थानों को भी साफ किया जा रहा है, जहां काफी समय से गंदगी जमा है। शहरवासी भी निगम के इस अ​​भियान में सहयोग करें। शहरवासी कचरा अलग अलग कर उसे निगम के वाहनों में डालने की आदत डाले और शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।