Yamunanagar News : वार्ड 15 में घूम रहे 25 लावारिस गोवंशों को निगम ने पकड़ पहुंचाया गोशाला

0
19
The corporation caught 25 stray cattle roaming in ward 15 and sent them to the cowshed
औद्योगिक क्षेत्र से लावारिश गोवंशों को पकड़कर वाहन में चढ़ाते निगम कर्मी।
  • सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र, शहीद भगत सिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक, वर्कशॉप रोड समेत विभिन्न स्थानों पर घूम रहे लावारिस पशुओं को किया काबू

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशों के बाद नगर निगम ने शहर में घूम रहे लावारिश गोवंशों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन दो के वार्ड 15 में विभिन्न स्थानों से नगर निगम की टीम ने 25 लावारिश गोवंशों को पकड़कर गोशाला पहुंचाया। शहर को लावारिश गोवंशों से मुक्त बनाने के लिए निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पशु पकड़ने के अभियान में आई तेजी

शहर को लावारिश पशुओं से मुक्त बनाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमें कार्य कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पूरे प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं को पकड़ने के आदेश जारी किए है। जिसके बाद नगर निगम के लावारिश पशुओं को पकड़ने के अभियान में तेजी आई है। सोमवार को जगाधरी में नौ लावारिश पशुओं को पकड़ा गया था। इसके बाद सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने जोन दो के वार्ड 15 में लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी एसआई गोविंद शर्मा, एसआई बिट्टू, सुशील कुमार, सुमित बेंस, सुमित लाठर, सतबीर की टीम ने वार्ड 15 के औद्योगिक क्षेत्र, शहर थाना यमुनानगर के पास, शहीद भगत सिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक व जगाधरी वर्कशॉप रोड से लावारिश पशुओं को पकड़ा।

निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर एक-एक गोवंश को पकड़कर निगम के वाहन में चढ़ाया। इस दौरान कुल 25 गोवंश को पकड़ा गया। गोवंशों को पकड़ने के बाद उन्हें गोशाला में पहुंचाया गया। यहां नगर निगम द्वारा गोशाला प्रबंधकों को एक दिन के 30 रुपये प्रति पशु के हिसाब से चारा खर्च दिया जाता है। ताकि लावारिश पशुओं की देखरेख अच्छे से हो सके। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लावारिश पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर में घूमने वाले सभी लावारिश पशुओं को पकड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी शहरवासी गोवंशों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खुले में न छोड़े। यदि कोई गोवंश खुले में छोड़ता है तो उस पर 51 सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें शहरी क्षेत्र में कहीं भी कोई लावारिश पशु दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर पते या लोकेशन समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे। निगम की टीम को तुरंत मौके पर भेजकर लावारिश पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया जाएगा।

 

ह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत